Saturday, August 10, 2024

विश्व आदिवासी दिवस समारोह 2024 एवं शहीद वीर नारायण सिंह प्रतिमा अनावरण

ग्राम जेवरा सिमरिया के बीच मूर्ति अनावरण सर्व आदिवासी समाज विधानसभा पामगढ़ द्वारा यह कार्यक्रम थाना मूलमुला मंडी मैदान में संपन्न हुआ 



जिसके मुख्य अतिथि समाज की अध्यक्ष श्री तिलक राज नेम जी अध्यक्ष गोंडवाना समाज उप केंद्र चांदीपारा पामगढ़ अध्यक्षता श्री संत कुमार कंवर जी प्राचार्य विशिष्ट अतिथि रामकुमार पटेल पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा छत्तीसगढ़ शासन एवं डॉ राजेंद्र पैकरा सिम्स बिलासपुर श्रीमती श्याम कंवर परियोजना अधिकारी शक्ति  सचिन मरकाम जिला खाद्य अधिकारी रतन सिंह पर प्राचार्य सशहा रंजीत पैकरा प्राचार्य खरखोद  कंचन यशपाल कंवर जनपद सदस्य तनोद यह सभी हमारे सामाजिक अतिथि रहे और साथ में मूल के भारतीय जनता पार्टी के गजानंद कश्यप संतोष एवं सभी समाज के गणमान्य नागरिक मातृशक्ति बच्चे बूढ़े जवान सभी इस विश्व आदिवासी दिवस समारोह में बढ़चर के भाग लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत धूमधाम के साथ समारोह को मनाया गया सर्वप्रथम बुद्धदेव स्थल पूजा पाठ करके अंबेडकर चौक पामगढ़ में माल्यार्पण पैदल रैली तत्पश्चात सिमरिया में शहीद वीर नारायण जी के प्रतिमा अनावरण फिर मूल मूल कार्यक्रम स्थल में सांस्कृतिक कार्यक्रम संगोष्ठी सामाजिक उद्बोधन एवं समाज के बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम सभी अतिथियों ने समाज की दिशा और दशा को तय करने के लिए आवाहन किया और समाज में नशा पत्ती को विशेष ध्यान देने योग्य कहा क्योंकि हमारा समाज नशा पत्ती से ज्यादा विलुप्त है अपने बच्चों को शिक्षा दीक्षा में आगे बधाई डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने जो संविधान बनाया है उनके हम रक्षक हैं शिक्षा के क्षेत्र में ज्योतिबा फुले सावित्रीबाई फुले जो महाराज समाज की बेटी है शिक्षक को आगे बढ़ाने के लिए आज इतिहास में अपना नाम रोशन किया इसी प्रकार सभी पदाधिकारी द्वारा सामाजिक उद्बोधन के साथ अपने आदिवासियों की ताली एवं जयकारा के साथ भव्य रैली एवं ग्राम मूलमुला में ऐतिहासिक कार्यक्रम संपन्न हुआ हमारे पूर्व अध्यक्ष रामकुमार पटेल जी द्वारा अपने उद्बोधन में सामाजिक शिक्षा समाज को आगे बढ़ना बच्चों को सही दिशा संस्कार देना अपनी माता-पिता का सेवा करना और संपूर्ण विश्व और छत्तीसगढ़ में अपना छत्तीसगढ़िया पर और अपने आदिवासी का जल जंगल जमीन कोई इतिहास में लिख कर आज हम उसे समाज के सामाजिक बंधु है आप भी अपने समाज में अपना इतिहास कायम रखें क्योंकि आदिवासी समाज में लगभग 40% सरकारी नौकरी में डॉक्टर कलेक्टर इंजीनियर शिक्षक लगभग सभी विभाग में ज्यादा से ज्यादा संख्या में हमारे आदिवासी समाज के लोग नौकरी कर रहे हैं इसी दिशा में हम सब आगे बढ़ाना और अपने बच्चों को भी शिक्षा दीक्षा में आगे बढ़ाएं ऐसा उनका उद्बोधन साथ में अध्यक्ष तिलक राज नेम जी एवं अध्यक्षता संत कुमार जी प्राचार्य का लगभग सराहनी पाल के साथ इस कार्यक्रम को बहुत ही ज्यादा धूमधाम के साथ मनाया गया बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम में सभी अतिथि द्वारा सांत्वना पुरस्कार एवं बच्चों को संवर्धन के लिए इनाम रशियन भी दी गई पामगढ़ विधानसभा के ग्राम मूल में विश्व आदिवासी दिवस का लहर संपूर्ण छत्तीसगढ़ को देखने को मिला कांग्रेस के सरकार रहते हैं विश्व आदिवासी दिवस की घोषणा प्रदेश के सचिव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा दी गई और बर समाज की भी शाकंभरी महोत्सव छेरछेरा पोस्ट पूर्णिमा की भी मरार समाज को शासकीय छुट्टी की घोषणा की गई है ऐसे लगभग सभी समाजों की छुट्टियां उनके पर्व या उनके इष्ट देवी के अनुसार पूर्व छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़िया पान को अपनाते हुए यह कार्य किए हैं आने वाले समय में भी जिसकी भी सरकार है वह समाज की दिशा और दशा के अनुसार अपनी भागीदारी निभैगी इस कार्यक्रम में समस्त समाज के नौकरी करने वाले युवा साथी मातृशक्ति सभी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में हमारे विनय वियासनगर भाई का भी विशेष योगदान रहा

No comments:

Post a Comment