Tuesday, August 20, 2024

नेशनल कराते चेम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने जीता 15 मैडल

कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया (KAI) के दवारा ओलंपिक भवन, ताऊ देवीलाल इनडोर स्टेडियम, पंचकुलाहरियाणा में ऑल इंडिया कराते चेम्पियनशिप दिनांक 16,17, एवं 18 अगस्त 2024 को आयोजित किया गयाथा। 



जिसका समापन 18 अगस्त को हुआ। इस चेम्पियनशिप में 15 राज्यो के लगभग 1800 खिलाड़ीयो नेभाग लिया। जिसमें छतीसगढ़ से भी 86 खिलाडी एवं 15 ऑफिशल की टीम ने भाग लिया । छत्तीसगढ़ कीटीम ने 03 गोल्ड मेडल, 01 सिल्वर मेडल एवं 11 ब्राउन्स मेडल प्राप्त किया ।
सब जूनियर बॉयज (12 and13 years) -45 kg अब्दुल कादिर जहाँ गोल्ड मेडल, सीनियर बॉयज +21 years(- 60 kg) कामिल खान गोल्ड मेडल, सीनियर बॉयज +21 years ( +84 kg) काजी हसानुर गोल्ड मेडल,अंडर 21 years गल्स (18,19 and20 Years ) -55 kg ममता कश्यप सिल्वर मेडल, सब जूनियर गल्स(10 and 11 Years ) - 30 kg तेजीका चटरजी ब्रोंज मेडल, सब जुनियर बॉयज (10 and 11 years) - 30 kgएन. सुरज कुमार ब्रोंज मेडल, सब जूनियर गल्स्स (12 and 13 years) -42 kg सृष्टि मिश्रा ब्रोंज मेडल,जूनियर गल्स (16 and17 years) -48 kg सोनिया चौहान ब्रोंज मेडल, जूनियर गल्स (16 and 17 years) -53 kg आस्था टैंडेकर ब्रोज मेडल, जूनियर बॉयज (16 and 17 years) -55 kg कौशलेन्द्र पाव ब्रोंज मेडल,अंडर 21 Years बाॉयज (18,19, and 20 Years) -৪4 kg आद्शे उपाध्याय ब्रोज मेडल, अंडर 21 Yearsबॉयज (18,19 and 20 Years) + 84 kg अमन कुमार नामदेव ब्रोंज मेडल, अंडर 21 Years बॉयज (18,19and 20 Years) -60 kg प्रिंस दता ब्रोंज मेडल, अंडर 21 Years गल्स (18, 19 and 20 Years) -68 kg रैनामौर्य ब्रोंज मेडल, सीनियर गत्स ( + 21 Years) -68 kg किताली धनलक्ष्मी ब्रोंज मेडल प्राप्त कर छत्तीसगढ़का मान बढ़ाया।
टीम कोच में :-
1/ सब जुनियर गल्त्स - फ़िजा बानो
ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप संपन्न हुआ
2 सब जूनियर बॉयज - काजी हसनुर3/ जूनियर गल्स्स - पवन कश्यप4/ जूनियर बॉयज - अनिल बर्नवाल5/ सींनियर गल्त्स - रामू मैना
6/ सीनियर बॉयज - मनोज यादव
1/ आदिल खान (रेफरी)
2/ रंजन डे (जज)
2/ संजुक्ता दास (जज/ ऑफिशल)
3 प्रतीक सोनी (जज)
टीम मैनेजर :- तापस बोस



















छतीसगढ़ टीम के साथ बच्चो का उत्साह बढ़ाने के लिए अध्यक्ष - सुशील चन्द्रा , सचिव - अविनाश प्रसाद,टेक्निकल डायरेक्टर - नितिन सिंह, एवं मिड़िया प्रभारी - मुरली नायर भी मौज़ूद थे।
कराते ऐसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ से सम्बंधित पदाधिकारी डॉ दिव्या नितिन सिंह, दीपक चौथा, संजयकुमार, कौशल जांगड़े, किशन चक्रधारी, संदीप सेन, प्रेम राजप्त, दिलसाद अली, प्रेरणा मुनी, विश्वध्वज सिंह,हलघर जांगडे, संतोष बधेल, अफसा अंजुम, चंदन चौहान, सरस्वती चौहान, भगवान प्रसाद,निरहरी दास,परमहंस मनिप्रसाद, पुप्पा दिवाकर, निखिल, सुभम साह, सुरज साह, अवधेश कुमार साह, बंशीलाल केवट,करण सिंह, राजेश अहिरवार, राज किरण राव, अशोक वॅर्मा, उमेन कॅमिशन से - नित् सिंह, लक्ष्मी अग्रवाल,वर्षा गुप्ता, नेहा यादव, सानिया चौहान, संगीता प्रजापति, मनीषा वर्मा, ने बच्चो को आरशवाद के साथ उनकेउज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment