जाँजगीर -स्व.डा गुलाब सिंह राणा शासकीय स्कूल बुड़ेना में सरस्वती सायकल योजना के तहत कक्षा नवमी के बालिकाओं को निःशुल्क सायकल प्रदान किया गया
इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि कमलेश सिंह बाबा सदस्य जनपद पंचायत जगमहंत ने बालिकाओं को सायकल वितरण करते हुए अच्छी शिक्षा व संस्कार ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि वर्तमान समय में बालिका हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है जोकि बहुत ही प्रशंसनीय है इस अवसर पर बृजभान सिंह,जी आर तम्रकार,व राजेश्वर कश्यप सरपंच ग्राम पंचायत बुड़ेना सहित संस्था के प्राचार्य मनहर जी व व्याख्यातागण हंसराज,श्रीमती किरण लता शर्मा,श्रीमती अनुशिखा कटकवार,श्रीमती पुष्पलता राठौर,श्रीमती सावित्री पाटले व अन्य शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थे,स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया
No comments:
Post a Comment