Wednesday, July 10, 2024

सरस्वती शिशु मंदिर के प्रतिभवान छात्रों का सम्मान सांसद के हाथों सम्मानित

शिवरीनारायण-सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं को जॉजगीर चॉपा के नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती कमलेश जॉगड़े ने सम्मनित की



ज्ञात हो कि भगवान श्रीराम जी के महान भक्ता माता शबरी के पावन नगरी शिवरीनारायण में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं जिन्होने 90प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 07 जुलाई को जांजगीर के हॉटल ड्रीम प्वाइंट में सम्मानित किया गया। इस विद्यालय  के कक्षा दषम से 07 विद्यार्थियों कु. योगिता कहरा, कु. अमृता आदित्य, कु. प्राची साहू, कु. प्रिया श्रीवास, अनुराग, देषांक सोनी, अमन साहू, तथा कक्षा द्वादष से एक विद्यार्थी शिवम कैवर्त्य कुल 08 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती जॉगड़े ने कहा कि विद्यार्थी जितना अधिक परिश्रम करेंगे वे उतने ही सफलता की बुलंदी को छुकर अपने विद्यालय व अपने नगर का हैं। इनको मात्र निखारने व तरासने की आवश्यकता है। ये सभी ओ चलकर कोई डॉक्टर, इंजिनियर, कलेक्टर बनकर देष की सेवा करेंगें। जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने कहा कि विद्यार्थी नियमित परिश्रम करते हैं। और परीक्षा देते हैं और परीक्षा में अधिक अंक पाने के कारण खुशी मनाते हैं, मगर उनके शिक्षक व पालक गर्व महसूस करते है। प्राचार्य श्री चंद्रा जी समस्त विद्यार्थीयों को जॉजगीर स्थित सम्मान समारोह कार्यक्रम स्थान तक अपने साथ लेकर गये। और अंत तक स्वयं भी उपस्थित रहे। सभी विद्यार्थीयों को सम्मान पाकर प्राचार्य भी गर्व महसूस कर रहे हैं। सभी ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त कार्यक्रम में जांजगीर विधायक व्यास कश्यप, गगन जयपुरीया, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, अमर सुल्तानिया, पीयुश जायसवाल, प्रतीक शुक्ला, उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment