Tuesday, July 16, 2024

शिवरीनारायण नगर के चंद्रकिरण शर्मा शासकीय कन्या पूर्व उच्च माध्यमिक शाला में न्योता भोज का आयोजन हुवा

सभी बच्चो को परोसा गया स्वादिष्ट भोजन,वृक्षा रोपण जनप्रतिनिधि एवं शिक्षको द्वारा किया गया 



शिवरीनारायण:-नगर के श्रीमती चंद्रकिरण शर्मा शासकीय कन्या पूर्व उच्च माध्यमिक शाला में न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

विद्यालय के शिक्षक जो समन्वयक है एरावत कुमार साहू ने बताया की यह न्योता भोज का आयोजन माननीय कलेक्टर महोदय का बेहतरीन कार्यक्रम में से एक है न्योता भोज की आयोजन नगर के वार्ड नंबर 15 के ऊर्जावान पार्षद सागर केशरवानी द्वारा कराया गया सभी बच्चो को स्वादिष्ट भोजन परोसा गया ,न्योता भोज में विद्यालय के कुल 83 बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत शिवरीनारायण के अध्यक्ष श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी,उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव पार्षद मनोज तिवारी, सागर केशरवानी शिव शंकर सोनी निरंजन कश्यप, पिंटू भट्ट, विद्यालय से अजय सिंह खन्ना प्राचार्य, एरावत कुमार साहू समन्वयक, टूमन लाल साहू,कमलेश देवांगन,श्रीमती अनुपमा सोनी, सरवन कुमार लकड़ा, श्रीमती लक्ष्मीन मांझी, श्रीमती दिनेश्वरी मांझी प्रभाकर कश्यप आत्मानंद विद्यालय से बी के देवांगन प्राचार्य,कोमल साहू व्याख्याता सहित नगर के पत्रकार योगेश शर्मा धानवीर जाहिरे आशीष कश्यप अजय कैवर्त्य नागरिक जन शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment