Wednesday, July 10, 2024

शिवरीनारायण नगर के मिडिल स्कूल में किया गया न्योता भोज का आयोजन

शिवरीनारायण नगर के शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला में न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत शिवरीनारायण के अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी के तत्वाधान में किया गया



 जहां विद्यालय के कुल 80 बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन पाया  इस अवसर पर नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि  अधिकारी कर्मचारी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं नगर के पत्रकार एवं गणमान्य  नागरिक उपस्थित रहे जिसमे

 मुख्य रूप से नवागढ़ बीईओ विजय लहरे,एपीसी हेमा शर्मा,एबीओ इंद्र मणि सिंह, लेखापाल बजरंग कटकवार , प्राचार्य बसंत देवांगन, कोमल साहू टी आर कुर्रे रमेश साहू, प्रधान पाठक ओपी शर्मा, रेशमा उंराव,सत्यनारायण यादव,मनमोहन महिलांगे,मीनाक्षी केशरवानी,अजय खन्ना, शिवरीनारायण नगर पंचायत सीएमओ आशीष तिवारी लेखापाल पूजा साहू ,  पार्षद मनोज तिवारी, निरंजन कश्यप, शिवशंकर सोनी, पिंटू भट्ट शिवरीनारायण प्रेस क्लब अध्यक्ष मुरली नायर, संरक्षक सरोज सारथी , सचिव उग्रेश्वर गोपाल केवट ,कोषाध्यक्ष अजय कुमार केवट सदस्य बंशी लाल केवट धनवीर जाहिरे सहित अनेक  गणमान्य  नागरिक उपस्थित रहे

इस अवसर पर प्रधानपाठक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया की सन 2024 में प्रथम बार न्योता भोज का आयोजन,ओपी शर्मा द्वारा स्वयं,द्वितीय न्योता भोज आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी द्वारा संपन्न हुवा ,अग्रिम तीसरा  न्योता भोज प्राचार्य बसंत देवांगन द्वारा और और चतुर्थ न्योता भोज का आयोजन 4 सितंबर को पुनः अंजनी मनोज तिवारी द्वारा उनके बच्चे के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित है इस आयोजन में नगर के सभी सरकारी विद्यालय के छोटे बच्चे बालक बालिका शामिल होंगे 

मीडिया के माध्यम से उन्होंने कहा कि सुख दुख के कोई भी कार्यक्रम हम घर में कराते इसी कड़ी में बच्चो को स्वादिष्ट भोजन कराकर बच्चो से हम शुभ आशीष पा सकते है  कहते है बच्चे भगवान के रूप होते है

No comments:

Post a Comment