Monday, July 1, 2024

आज पुलिस थाना शिवरीनारायण में लोगों को कानून के बारे में बताया गया

1 जुलाई से नया कानून लागू किया गया है जिसमे पुराने आई पी सी सी सी आर पी सी सी एविडेंस की जगह पर भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिकता सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य नियम का समावेश किया गया है



 आज से जो भी  एफ आई आर  या फिर करवाई पुलिस द्वारा की जाएगी वह नवीन धाराओं के अनुसार की जाएगी इस संबंध में नगर के सभी वरिष्ठ जन व्यापारियों जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारों को सभी को आमंत्रित कर पुलिस थाना शिवरीनारायण में कानून के बारे में बताया गया इनकी रूपरेखा एवं धारा में संशोधन विस्तृत रूप में जानकारी दी गई  आज से नए कानून लागू हो रहे हैं थाना प्रभारी  सागर पाठक ने बताया कि वे धारा के बारे में कई बार प्रशिक्षण में भी गए थे  अब नई धाराओं के नियम का पालन करके उसको निरंतर जारी रखेंगे


बहुत सारे धाराएं चेंज हो गई है आईपीसी में जो पुलिस वाले धारा लगाते हैं आईपीसी 302 लगा देते थे वह अभी वह धारा 103 में आ गया है


इस प्रकार सभी धाराओं में चेंज किया गया है

इस दौरान तहसीलदार के के थवाईत,सागर पाठक थाना प्रभारी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी,राजेंद्र यादव, बृजेश केसरवानी शिव सोनी निरंजन अग्रवाल नारायण खंडेलिया निरंजन कश्यप मोनू अग्रवाल राहुल थवाईत ईश्वरी केसरवानी विष्णु हरी गुप्ता चिराग केसरवानी चिराग केसरवानी सहित शिवरीनारायण नगर वासी मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment