Monday, July 1, 2024

देवरहा परिक्षेत्र के नए अध्यक्ष मधु कुमार केवट सहित सभी 36 पदाधिकारियों ने ली शपथ

देवरहा परिक्षेत्र केवट निषाद समाज के नए अध्यक्ष मधुकुमार केवट,सचिव सुकदेव केवट,कोषाध्यक्ष राधेश्याम केवट सहित सभी 36 पदाधिकारियों ने सामाजिक रीती रिवाज के साथ ली शपथ सर्वांगीण विकास की बात कही 



ज्ञात हो की केंद्रीय समिति शिवरीनारायण अंर्तगत 9 जिले के 33 परिक्षेत्र आते है इसी कड़ी में देवरहा परिक्षेत्र के सामाजिक पदाधिकारीयों ने बताया की देवरहा में कुल 28 गांव आते है और 112 पंच है सभी गांव में 



सर्वसम्मति से सभी 36 पदाधिकारी बनाए गए जहा केंद्रीय समिति द्वारा मुख्य समाजसेवियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर समाज की उत्तरोत्तर विकास की बधाई प्रदान किया गया रविवार को गांव के ही रंगमंच में के समीप कार्यक्रम आयोजित था लगातार 3 घंटे की बारिश के बीच मंच अंदर बारी बारी से सबने शपथ ली 

मंच संचालन अलग राम केवट 

आभार प्रदर्शन केंद्रीय समिति के प्रवक्ता जय प्रकाश केवट ने की 

इस अवसर पर 



केंद्रीय समिति शिवरीनारायण के अध्यक्ष रामेश्वर केवट एवं प्रवक्ता जयप्रकाश कैवर्त्य,पुरुषोत्तम केवट,तुलसीराम केवट, प्रकाश केवट, रमेश केवट,सुशील केवट,अजय केवट, उग्रेश्वर केवट गोपाल सहित अनेक पदाधिकारि की उपस्थिती रहा 

अध्यक्ष मधु केवट मिर्चिद वाले

सचिव सुकदेव केवट देवरहा वाले

कोषाध्यक्ष राधेश्याम केवट डूरूंगढ वाले उपाध्यक्ष बहादुर केवट अमलडीहा सहित 36 पदाधिकारियों ने ली शपथ

वही सभी पदाधिकारियों का सम्मान तिलक लगाकर,माला पहनाकर ,गमछा भेंट कर किया गया नए अध्यक्ष मधु केवट ने कहा की समाज की सर्वांगीण विकास हम सब मिल जुलकर करेंगे सभी पंच सियान ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौपा है सबका आभार जताया

केंद्रीय समिति के अध्यक्ष रामेश्वर केवट ने बताया की यह अपने आप बहुत सुंदर संदेश है की देवरहा में सभी पदाधिकारी उपस्थिति रहे 

बहुत जगह देखने को मिलता है की कुछ चुनाव से जीत कर और कुछ मनोनित चयन होकर समाजसेवा आते है लेकिन देवरहा परिक्षेत्र 2024 पहला छेत्र बना है

No comments:

Post a Comment