टुण्डरा गिधौरी। टुण्डरा नगर में मृतक द्वारा उधारी की रकम वापस नहीं मिलने की बात का स्टाम्प में सुसाइड नोट लिखते हुए जहर सेवन कर लिया गया था।
आत्महत्या स्टाम्प में दोनों आरोपियों को उधारी में रकम देने एवं उक्त रकम वापस नहीं मिलने के कारण मानसिक रूप से परेशान होना स्टाम्प में मृतक द्वारा किया गया था उल्लेख है कि 27 जून को मृतक जीवन उम्र 31 साल निवासी टुण्डरा द्वारा जहर सेवन करने पर परिजनों द्वारा आहत
को उचित इलाज हेतु सीएचसी कसडोल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर द्वारा चेक करने पर उसे मृत होना घोषित किया गया। कि अस्पताल की तहरीर एवं सूचक की रिपोर्ट पर थाना कसडोल में मर्ग प्रकरण कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। थाना कसडोल पुलिस द्वारा मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही एवं मृतक का पोस्टमार्टम प्रक्रिया पश्चात, प्रकरण थाना गिधौरी को स्थानांतरित किया गया। प्रकरण में *थाना गिधौरी पुलिस द्वारा मृतक जीवन द्वारा ₹20 के स्टाम्प पेपर में लिखा हुआ सुसाइड नोट, जिसमें मृतक का हस्ताक्षर भी था, जप्त किया गया, जिसे उचित परीक्षण हेतु हस्तलिपि विशेषज्ञ रायपुर भेजा गया था। उक्त सुसाइड नोट में मृतक द्वारा अपने आत्महत्या करने का कारण के रूप में आरोपी आशीष कुमार एवं कमलेश का नाम लिखा गया था। सुसाइड नोट में दोनों आरोपियों द्वारा क्रमशः ₹1,50,000 एवं ₹40,000 रकम मृतक से उधार लेकर वापस नहीं करने के कारण, मृतक जीवन द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित एवं परेशान होकर जहर सेवन कर, आत्महत्या करना पाया गया। कि प्रकरण में थाना गिधौरी में अपराध क्र. 151/2024 धारा 306,34 भादवि पंजीबद्ध कर, दोनों आरोपियों को गुरूवार 25 जुलाई को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। आरोपियों के नाम
1. आशीष कुमार उम्र 31 साल निवासी टुण्डरा थाना गिधौरी
2. कमलेश उम्र 38 साल निवासी टुण्डरा थाना गिधौरी
No comments:
Post a Comment