धार्मिक नगरी शिवरीनारायण के वार्ड नंबर 7 महानदी किनारे डोंगाघाट में मुख्य यजमान गीता अशोक यादव,मंटोरी गोपाल यादव,पद्मिनी उमेश गोपाल,यशोदा रमाकांत,कमलेश्वरी यादव परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का संगीत मय आयोजन किया गया है जिसके सातवें दिन
कृष्ण सुदामा की प्रसंग ने श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया धर्म एवं अध्यात्म की नगरी शबरीनारायण धाम में
गुप्त तीर्थ कांशी लक्ष्मेश्वर धाम खरौद के कथाव्यास पंडित ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि आज के समय में सभी मां बाप संतान सुख की कामना में बेटा सुपुत्र की कामना करते है वही इस यादव परिवार के बेटियों के द्वारा यह श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन अपने आप में अनूठा है सभी पांचों बेटी एवं दामाद ने मिलकर श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ को सफल बनाने की ठानी और आयोजन कराकर अपने कुल परिवार पितर सबको तारने की काम किया है
वही कथा के सातवे दिन कथा व्यास राजकुमार शर्मा ने भी सबको अपने आशीर्वचन दिए
केवट ने राम जी की चरण धोया
कृष्ण ने सुदामा का चरण धोया यह शबरी की प्रेम भूमि है यह कथा श्रवण करना या कराना सौभाग्य की बात है
पूजा पाठ करने से आगे बढ़ने की शक्ति मिलती है
हम सबको परमात्मा से जुड़ना चाहिए सब लोग सोच कर देखो भगवान बहुत देंगे
हमे जीवन की भागदौड़ से समय निकाल कर भागवत भक्ति हेतु समय जरूर निकालना चाहिए
इस दौरान मुख्य रूप से
बसंत यादव, जनक यादव,योगेश यादव,संदीप यादव,
अर्चना केशरवानी ,सुभाष के वा,कोमल यादव ,नरेश केशरवानी,सनत केशरवानी,दिलेश्वर केशरवानी,जितेंद्र केवट,अजय केवट,गोपाल केवट,मुरारी यादव , फुलसिह केवट,संतोष श्रीवास,छेदीलाल केवट सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित है
No comments:
Post a Comment