Saturday, June 22, 2024

दो दिवसीय ऑल इंडिया कराते चेम्पियनशिप का हुआ सुभारम्भ केंद्रीय मंत्री हुए सामिल

कराटे एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के स्पोर्ट् में आज दो दिवसीय 22 और 23 जून को सोतोकान कराते ढू इंडियन एसोसिएशन के तत्वावधान में



 ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2024 का आयोजन बिलासपुर के कोनी में स्थित स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल हाल में सुभारम्भ हुआ इस खेल में पूरे भारत वर्ष के कई राज्यो से खिलाड़ी हिस्सा लिये हैं और खेल में अपना जौहर दिखा रहे हैं इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और अध्यक्षता के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत सुक्ला की गरिमामय उपस्थित रही सभी अतिथियों ने मा सारदा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत सुरुवात की कराते संघ की तरफ से टूर्नामेंट के चेयरमैन विनोद वर्मा छत्तीसगढ़ के जनरल सेक्रेटरी अविनाश सेठी काई के इंडिया प्रिसिडेंट डॉ सईद मसूद मुजफ्फर और टूर्नामेंट के सेक्रेटरी दीपक घाडगे कराते एसोसिएशन के जांजगीर जिला अध्यक्ष रामु भैना एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मुरली नायर सहित सभी कोच ऑफिसियल ने आए हुए अतिथियों का आतिशबाजी के साथ फूलमाला पहना कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और मंच पर उन्हें साल और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें कार्यक्रम में आने की बधाई दी और उनका ह्रदय से आभार व्यक्त किया

No comments:

Post a Comment