टुण्डरा/गिधौरी - नगर पंचायत टुण्डरा का शासकीय हाईस्कूल विगत 10 वर्षों से जर्जर अवस्था में होने से पढाई कार्य बाधित हो रहा है
बच्चे कमरे अंदर बैठ नहीं पा रहे है क्योकि छत प्लाष्टर गिर रहा है। स्कूल को अनुपयोगी घोषित भी किया जा चुका है।पूर्व विधायक बिलाईगढ चंदद्रदेव प्रसाद राय की पहल से एक करोड बीस लाख की स्वीकृति जारी हो गयी थी किन्तु टेंडर नहीं लग पाया और चुनाव आचार संहिता में फाईल दब गयी ।अब नये सरकार गठन होने 6 माह बित जाने बाद भी टेंडर नहीं हो सका है इससे नगरवाशी बेहद नाराज हैं अपने बच्चे स्कूल भेजने कतरा रहे हैं चूंकि अब नया सत्र कल 26 जून को प्रारंभ हो रहा है अतः स्कुली बच्चों की सुरक्षा एवं शासन की अनदेखी के चलते नगर के प्रबुद्ध जन एवं पालक गण शाला प्रवेश उत्सव का विरोध करते हुये मुख्य गेट में ताला बंदी करेंगे ,इस आशय की पूर्व सूचना नगर अध्यक्ष मोती साहू द्वारा शासन प्रशासन को दे दी गयी है। प्रशासन से अपेक्षा की जाती है कि कल समय पूर्व टेंडर कराने की आश्वासन देवें ।उक्त निर्णय जन हित एवं बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिये विवशता के कारण लिया गया है।
No comments:
Post a Comment