शिवरीनारायण:-कनौजिया कुर्मी समाज शिवरीनारायण के नवीन कार्यकारणी का निर्वाचन विश्रामवट परिसर में किया गया
जहाँ कुर्मी समाज के चारो मेड़ो के जनता विशाल संख्या उपस्थित हुए और सर्वसम्मति से अध्य्क्ष पद के लिए सेल निवासी दरस राम वर्मा का चुनाव किया गया एवं उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार कश्यप व लवकुमार कौशिक, सचिव शैलेन्द्र कुमार कौशिक, कोषाध्यक्ष दशरथ प्रसाद कश्यप, सहसचिव श्यामस्वरूप रायसगर ,कार्यकारणी सदस्य सुखीराम वर्मा, खम्हन वर्मा, किरीत राम कश्यप, नकादाउ कश्यप, रामेश्वर कश्यप, सियाराम रायसगर, गुहाराम कश्यप, लव कुमार कश्यप, दीपक कुमार। नवनिर्वाचित अध्य्क्ष दरस वर्मा ने बताया कि उनका उद्देश्य समाज को एक नई दिशा देना होगा समाज के हित के लिए उनके द्वारा उचित कदम उठाए जांएगे। समाज के नये अध्य्क्ष बनने से कनौजिया कुर्मी समाज मे हर्ष ब्याप्त है।
No comments:
Post a Comment