Saturday, June 22, 2024

बरेकेल कला परिक्षेत्र के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो ने शपथ ली

इस अवसर पर सैकड़ो समाज सेवी उपस्थित रहे केंद्रीय समिति शिवरीनारायण  अंतर्गत 9 जिले के 33 परिक्षेत्र  आते



 इसी कड़ी में  सक्ति जिला के जैजेपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत बरेकेल कला में मां परमेश्वरी दाई के पावन धाम महानदी किनारे सामाजिक रीती रिवाज के साथ  केवट निषाद समाज बरे केलकला परिक्षेत्र की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुवा 

जहा मुख्य अतिथि के रूप केंद्रीय महासचिव रमेश चन्द्र केवट ने नवनिर्वाचित  अध्यक्ष महेत्तर केवट,सचिव कार्तिक राम केवट, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल केवट  को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया इससे पूर्व भगवान श्री राम जानकी जी की पूजा अर्चना की गई इसके बाद सभी सामाजिक अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया 

इस अवसर पर केंद्रीय समिति के कोषाध्यक्ष डॉक्टर सनत केवट,संरक्षक बहरता केवट,मीडिया प्रभारी अजय कुमार केवट ,उग्रेश्वर गोपाल केवट,  सुखीराम केवट,सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित थे 

वही नवनिर्वाचित पदाधिकारी,अध्यक्ष महेत्तर केवट, सचिव कार्तिक राम केवट, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल केवट ने समाज की सर्वांगीण विकास की बात कही सबको साथ लेकर चलने की बात कही और समाज में पदाधिकारी के रूप में सेवा की अवसर मिलने पर सभी पंच सियान की आभार जताया 

मंच संचालन डॉक्टर नवधा केवट ने की वही आभार प्रदर्शन पूर्व अध्यक्ष दुर्गालाल केवट ने की और  आय व्यय का लेखा जोखा रजिस्टर शील कॉपी को नए अध्यक्ष महेत्तर केवट को सुपुर्द कर बेहतर कार्यकाल उत्तरोत्तर विकास  की शुभ कामनाएं दी और कहा की समाजसेवा में सबको अवसर मिलना चाहिए तीन वर्ष मुझे  समाजसेवा का अवसर आप सब ने दिया था सबका आभार जताया

No comments:

Post a Comment