बेमेतरा :- राजस्व पटवारी संघ छतीसगढ़ समय समय पर किसान एवं आम जनता के राजस्व से जुड़े समस्याओ के समाधान हेतू सरकार को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते आ रहे है
जिससे सरकार उनके महत्वपूर्ण राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियो द्वारा आज पर्यन्त तक किसी भी समस्याओं के समाधान का प्रयास नही किया गया है। पटवारी सहित कर्मचारीयों की मांग चाहे वह महगाई भत्ता हो, चाहे गृह भाड़ा भत्ता जो लंबित है ही जबकि राजस्व विभाग की कड़ी पटवारी अपनी पदोन्नति सहित विभिन्न समस्याओं के साथ कार्य का सम्पादन करते हुए अनेको समस्याओ से जूझ रहा है पटवारियों को न ही कोई कार्यलय, न ही कुर्सी टेबल, न ही कोई संसाधन उपलब्ध कराये है इतना ही नही वर्तमान समय मे पटवारी केवल प्रतिवेदन तक ही सिमित है उन्हें राजस्व विभाग मे किसी भी प्रकार का कोई संसोधन का अधिकार बिना सक्षम अधिकारी के आदेश का संभव ही नही है किन्तु सारंगढ जिला मे पदस्थ पटवारी श्री उमेश कुमार पटेल को बिना कोई सही कारण के निलंबन किया गया है, जबकि पटवारी अपने id से न ही dsc को हटाया जा सकता है, न ही विलोपन संकलन किया जा सकता है, न ही किसी प्रकार का त्रुटि सुधार कर सकता है जबकि धारा 115 के तहत अनुभागीय अधिकारी (राजस्व ) को यह अधिकार शासन से प्राप्त है। निलंबन बहाल हेतू राजस्व पटवारी संघ जिला सारंगढ़ 12/06/2024 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है, जिनके समर्थन मे राजस्व पटवारी संघ छतीसगढ़ 19 /06/2024 से विरोध मे काली पट्टी लगाकर राजस्व संबंधी कार्यों का संचालन कर रहे है इसी समर्थन मे जिलाध्यक्ष बोधी राम निषाद एवं जिला सचिव अभिषेक माली ने जिलाधीश महोदय बेमेतरा को ज्ञापन सौपा गया है साथ ही बेमेतरा जिला के समस्त पटवारी साथी काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे साथ प्रान्त के निर्देशानुसार आंदोलन पर जाने पर बाध्य होंगे उक्त जानकारी राजस्व पटवारी संघ जिलाध्यक्ष बोधी राम निषाद के द्वारा दिया गया।
No comments:
Post a Comment