अध्यक्ष पद हेतु 02, सचिव पद हेतु 02, और कोषाध्यक्ष पद हेतु 04 प्रत्याशी मिलाकर कुल 08 लोगों ने नामांकन फार्म लिया था
जिस पर अध्यक्ष एंव सचिव पद के प्रत्याशियों के बीच आपसी सहमति से दोंनो पद क्रमशः *अध्यक्ष– श्री महेत्तर सिंह केवट ग्राम डोटमा, सचिव –श्री कार्तिक राम निषाद ग्राम डोंगरीडीह निर्विरोध* चुने गए। तथा अधिक प्रत्याशी होने के कोषाध्यक्ष पद पर सहमति नहीं बना जिससे निर्वाचन अधिकारियों ने पुरे उमंग और उत्साह के साथ कोषाध्यक्ष पद का चुनाव कराया। परिक्षेत्र के निर्वाचित पंच एंव सियान– 116 मतदाताओं में से 99 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर कोषाध्यक्ष पद हेतु मतदान किया जिसमें *श्री मनोहर लाल केवट ग्राम– गतवा* ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 04 मतों से विजय हुए।
*मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ सनत कुमार केवट* ने निर्वाचन टीम में शामिल पीठासीन अधिकारी श्री राम लाल केवट (शिक्षक) सहायक निर्वाचन अधिकारी– श्री बहरता राम केवट, श्री जय प्रकाश कैवर्त्य, अजय कुमार कैवर्त्य, उग्रेश्वर गोपाल कैवर्त्य,जितेंद्र कैवर्त्य का शांति पूर्वक चुनाव कराने में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एंव परिक्षेत्र के जनता और केंद्रीय समिति से आये हुए पदाधिकारी *अध्यक्ष श्री रामेश्वर प्रसाद कैवर्त्य, सर्वराकर श्री खोलबहरा राम कैवर्त्य , श्री संतराम केवट , श्री तुलसी राम कैवर्त्य, श्री सुखीराम केवट* और अन्य सभी सहयोगी का आभार व्यक्त कर नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनायें देकर कार्यक्रम का समापन किया।
No comments:
Post a Comment