शिवरीनारायण-विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग सुविधा प्रारंभ करने हेतु छ.ग. के मुख्यमंत्री माननीय विष्णदेव साय के नाम
शिवरीनारायण के तहसीलदार जायसवाल को शिवरीनारायण निवासी भरत आदित्य के द्वारा पत्र सौपा गया है। ज्ञात हो कि वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा एवं हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम जारी हो चुका है तथा उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसेे पीईटी पीएमटी पीपीटी एसएससी पीएससी यूपीएससी जेईई, नीट तथा व्यवसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) के द्वारा आयोजित होने वाले तमाम सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट़ चुके हैं। इन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग में अपेक्षाकृत खर्च भी अधिक आता है, तथा बिलासपुर या रायपुर जैसे बड़े शहरों में रहकर ही उनकी कोचिंग की जा सकती है। ग्रामीण अंचल में इस तरह की किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं होती। जिसके कारण कई गरीब प्रतिभावान छात्र एवं छात्राएं इन सभी क्षेत्रों में अपना कैरियर नहीं बना पाते। जिनसे उनका सपना अधूरा रह जाता है।
जिला जांजगीर चांपा अंतर्गत नगर पंचायत शिवरीनारायण स्थित है जो एक धार्मिक व व्यापारिक नगरी है। जहां आसपास के ग्रामवासीयों का शिवरीनारायण नगर आना जान होता रहता है। यह आसपास की क्षेत्र का केंद्र बिंदु है। कुछ वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी भेंट मुलाकात के दौरान उनका आगमन शिवरीनारायण नगर हुआ था। तब उन्होंने प्रसिद्ध उपन्यासकार के साथ ही साथ शिवरीनारायण के तहसीलदार भी रह चुके श्री ठाकुर जगमोहन सिंह के नाम पर शिवरीनारायण नगर में पुस्तकालय खोलने की घोषणा किए थे। उन्हीं के परिणाम स्वरूप आज शिवरीनारायण में ठाकुर जगमोहन सिंह पुस्तकालय संचालित है जहां आसपास के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सभी विद्यार्थीगण छात्र एवं छात्राएं आकर अपनी सुविधा अनुसार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों का अध्ययन कर रहे हैं। तथा उनको तैयारी करने में इन सभी पुस्तकों से काफी अच्छा सहयोग भी मिल रहा और उनको आसानी भी हो रही है। मगर उनको केवल पढ़ने को पुस्तकें ही मिल रही हैं। किसी भी प्रकार की कोचिंग या अन्य उचित मार्गदर्शन नही मिल रही है। अगर शिवरीनारायण में उक्त सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग सुविधा छ.ग. शासन द्वारा उपलब्ध करा दी जाए दी जाती है, तो इन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र एवं छात्राओं को अपनी तैयारी करने में तथा सफलता को प्राप्त करने में काफी सुविधा मिलेगी और इसका निश्चित अच्छा परिणाम सामने आएगा। तथा यह सभी बच्चे अपनें अपनें सपनों को एक नई ऊंचाई प्रदान कर सकते हैं। एक नई दिशा में अपनी उड़ान भर सकते हैं। एक सुनहरे भविष्य की सपना को साकार कर सकते हैं। आर्थिक स्थिती कमजोर होने के कारण या पैसे के अभाव में जो माता पिता अपने बच्चों को बाहर भेजकर इन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग नही करा सकते उनके सभी पालको माता पिता भी अपने बच्चों को नजदीक में कोचिंग करा सकते हैं। सबसे विचारणीय बात यह होगी कि पैसे के अभाव के कारण जिन होनहार बच्चों के अंदर निहित प्रतिभा सिमटकर रह जाती थी उन सभी प्रतिभाओं को तराशा जा सकता है। तथा वे निखरकर सामने सामने आ सकते है।
No comments:
Post a Comment