Friday, May 24, 2024

सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवरीनारायण का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

शिवरीनारायण-चित्रोत्पला शिक्षण समिति द्वारा सॅचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवरीनारायण का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा



यह विद्यालय शिवरीनारायण नगर का सबसे पुराना वह विश्वसनीय है। इस विद्यालय में कक्षा तृतीय से कंप्यूटर की शिक्षा दी जाती है। यह आसपास का एकमात्र विद्यालय है जहॉ ए.टी.एल. लैब की स्थापना की गई है। जहॉ विद्यार्थीगण विभिन्न प्रकार वैज्ञानिकी पद्वधतियों का प्रयोग स्वयं करते है। ज्ञात होगी शिक्षण सत्र 2023-24 की स्थानीय परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। विद्यालय के प्राचार्य श्री चंद्रा जी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा अरुण से लेकर कक्षा एकादश तक की स्थानीय कक्षाओं की परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार कक्षा 

अरूण में जानवी साहू भोला प्रसाद साहू 98.5%

उदय में तेजस्वीनी आदित्य सत्यनारायण आदित्य 100%

प्रथम में कुसुम कुम्भकार सियाराम कुम्भकार 98%

द्वितीय में डिम्पल यादव संदीप कुमार यादव 93.5%

तृतीय में कमलेश कुमार आदित्य रामचरण आदित्य 91.5%

चतुर्थ में पुष्पेन्द्र सोनी सतीश कुमार सोनी 89%

पंचम में डिम्पल साहू चिंतामणी साहू 94.5%

षष्ठ में अमन कुमार साहू प्रदीप कुमार साहू 80.3%

सप्तम् में लव कुमार कहरा भरत लाल कहरा 95.8%

अष्टम् में पुष्पांजलि देवांगन अश्वनी देवांगन 89.3%

नवम् में प्रतिभा साहू रामलाल साहू 96%

दशम् में शान्तनु कश्यप रवि कश्यप 94.33%

एकादश में मुस्कान साहू सुभाष साहू 89.4%

द्वादश में शिवम कैवर्त्य मनीराम कैवर्त्य 94.2%

अंक अर्जित कर अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किये है। इनकी सफलता पर पालकगण में हर्ष व्याप्त है।

No comments:

Post a Comment