Wednesday, May 15, 2024

शिवरीनारायण बैराज मार्ग पर बैराज निर्माण के लिए बने भवन को खाली कराने दो दिन का अल्टीमेट देकर चुप्पी साधे अधिकारी

शिवरीनारायण:-नगर पंचायत शिवरीनारायण के वार्ड न. 12 में बैराज निर्माण के लिए बनाए गए मजदूरों के लिए में मकान पर कुछ महिलाओं ने अवैध कब्जा कर लिया था 

जिसे शिवरीनारायण तहसीलदार के के जायसवाल हल्का पटवारी मोहन बनर्जी और नायब तहसीलदार संजय बरेठ ने मौके पर पहुंच कर मौका जांच निरीक्षण किया था जिसमे वहां मकान पर कब्जा पाया गया था जिसे दो दिवस के भीतर तोड़ने का आदेश दिया गया था हैं। वही दो दिवस के भीतर मकान को खाली नही किया जाएगा तो उक्त मकान रहने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी लेकिन आपको बता दे बैराज मोड़ के पास अब तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही देखने को नहीं मिल रही है। आपको बता दे कि काफी लंबे समय से मकान खाली पड़ा था जिसे नगर के भू माफियाओं द्वारा कब्जा करने की नियत से बाहरी गांव के लोगों को बुलवाकर वहा रुकवाया गया था। जिस पर शिवरीनारायण प्रेस क्लब की टीम ने कार्यवाही करने के लिए आवेदन तहसीलदार को सौंपा था जिसपर तत्काल तहसील की टीम ने मौके पर पहुंच कर मकान पर कब्जा करने वालो तत्काल हटने का आदेश दिया था और उच्च अधिकारियों से बात कर उस भवन को दो दिवस के भीतर तोड़ने का आदेश भी दिया था। वही भू माफियाओं के द्वारा अब किसी भी प्रकार से बेजा कब्जा की शिकायत मिलती है तो उसमे तत्काल कार्यवाही करने की बात तहसीलदार केके जायसवाल ने की थी लेकिन पता नहीं क्यों अधिकारियों से बड़े भू माफिया होजा रहे है तभी तो भू माफियाओं को संरक्षण मिल रहा जिसके वजह से अब तक मकान खाली भी नहीं किया गया हैं।



No comments:

Post a Comment