Friday, May 24, 2024

25 लाख की लागत से बन रहा केवट निषाद समाज का सामाजिक छात्रावास

 ज्ञात हो की शिवरिनारायण मे श्री राम जानकी चौबीस अवतार केवट मंदिर है और केंद्रीय समिती की सामाजिक मुख्य कार्यालय है

समाज प्रमुखो के मांग पर पूर्ववर्ती सरकार 



पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छात्रावास निर्माण के लिए  नगर समिति, केंद्रीय समिति, क्षेत्र समिति के आग्रह पर ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम विश्राम गृह शिवरीनारायण में अनेक समाज के साथ साथ केवट समाज शिवरीनारायण को सौगात के रूप में दिया था  समाज के सभी प्रबुद्ध जनों ने  निर्माणाधीन छात्रावास के निरीक्षण शौचालय निर्माण भोगशाला का जीर्णोद्धार की सर्वे करने अलग अलग दिनों मे सामाजिक पदाधिकारी पहुचे जिसमें 

मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष रामेश्वर केवट,डॉक्टर सनत केवट, रमेशचंद्र केवट,धनेश केवट, खोलबहरा केवट, बहरता केवट, डॉक्टर मनहरण केवट,अजय केवट, गोपाल केवट रामफल केवट,मधु केवट सहित अनेक समाजसेवी ने कार्यस्थल का जायजा लिया

No comments:

Post a Comment