Saturday, April 20, 2024

छ.ग. कहरा समाज का तीन दिवसीय महासभा अधिवेशन प्रारंभ

शिवनारायण छ.ग.कहरा समाज का तीन दिवसीय महासभा अधिवेशन का आयोजन धार्मिक नगरी चित्रोत्पाला महानदी के तट पर माता शबरी की पावनधरा शिवनारायण नगर में



दिनॉंक 19.04.2024 दिन शुक्रवार को प्रारंभ हुई। जिसमे संपूर्ण महासभा कार्यकारिणीगण, केंद्राध्यक्ष, ग्राम अध्यक्ष उपस्थित थे। सर्वप्रथम विघ्न विनाशक भगवान गणेश तथा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लखन जानकी माता की के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर आचार्य से विधिवत पूजन किया गया। तत्पश्चात संपूर्ण सामाजिक लोगो के खुशहाली तथा समाज की सतत उन्नति के पथ पर अग्रसर होने की मंगलकामना करते हुए कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। महासभा अध्यक्ष मुकेश कुमार राकेश द्वारा समाज में निहित कुछ नेशन पर संशोधन तथा कुछ नए नए नेशन पर सुझाव आमंत्रित मांगे गए थे जिस पर सभा में उपस्थित संपूर्ण जनमानस की उपस्थिति में विस्तृत चर्चा विस्तृत चर्चा करते हुए मृत्यु भोज वैवाहिक कार्यक्रमों में जूता चुराई प्रथम की राशि मारुति जीती प्रथा जैसे अनेक नीतियों पर निर्णय लिया गया

*सुरक्षा की रही चाक-चौबंध व्यवस्था*

चॅूकि वर्तमान समय में लोकसभा निर्वाचन के कारण अचार संहिता प्रभावशील है। तथा स्कूल व कॉलेज का परीक्षा भी हो रही है। इस कारण ध्वनी विस्तारक यंत्रो का प्रयोग निर्धारित मापदंड के अनुसार किया जाना है । शॉतिपूर्ण बैठक एवं सुरक्षा हेतु पुलिस की व्यवस्था रही। बैठक में सुरक्षा निगरानी हेतु सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाया गया है।

*प्रतिभावो का सम्मान* अन्य विधा जैसे तथा रंगोली प्रतियोगिता राज्य स्तरीय खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का प्रस्तुति पत्र देकर सम्मान किया गया।ऐसे ही माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 2022-23 में 80% या उससे अधिक अंक अर्जित करता छात्र-छात्राओं का प्रोत्साहन राशि के साथ प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस बैठक में 1 जोड़ा की शादी भी कराई गई। सभी सामाजिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 1 जोड़ा की शादी भी कराई गई। तथा इस अनूठे पहल के लिए प्रोत्साहन स्वरूप भेट भी दी गई।

No comments:

Post a Comment