Sunday, April 14, 2024

केवट मंदिर मे महाराजा गुहा निषादराज जयंती सम्पन्न

समाज प्रमुखो नें किया गया बड़े हि भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चनाज्ञात हो की चैत्र शुक्ल पंचमी तिथि को श्रृंग्वेरपुर के महाराजा श्री गुहा निषादराज जो की केवट निषाद समाज के आराध्य है 

और श्री राम कथा रामायण अनुसार ऐसी मान्यता है की निषादराज भगवान श्री राम जी के बाल सखा प्रिय मित्र थे जिनकी जन्म जयंती पुरे भारतवर्ष मे मनाया जाता है इसी कड़ी मे प्रतिवर्ष की भांति शिवरीनारायण महानदी किनारे रामघाट स्थित श्री राम जानकी चौबीस अवतार भगवान श्री केवट मंदिर मे महाराजा गुहा निषादराज के तैल्य चित्र पर धुप दीप कलश प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पण, आरती गायन वादन कर बड़े ही भक्ति भाव के साथ मंदिर परिसर मे मनाया गया भगवान श्री राम जानकी जी की महाआरती की गई यह आयोजन केंद्रीय समिति एवं नगर समिति शिवरीनारायण के तत्वाधान मे किया गया मंदिर के पुजारी मधुसूदन शुक्ला नें विधिविधान से पूजा अर्चना कराया सभी समाजसेवीयो नें भगवान श्री राम जी, श्री गुहानिषादराज जी की जयकारे लगाए  पूजा अर्चना के बाद सबको प्रसाद वितरण किया गया 

इस दौरान केंद्रीय समिति के अध्यक्ष रामेश्वर केवट,महासचिव रमेशचंद केवट, कोसाध्यक्ष,डॉ सनत केवट, डॉ.मनहरण केवट पूर्व उपाध्यक्ष, मिडिया प्रभारी अजय केवट, युवा समाजसेवी उग्रेश्वर गोपाल केवट,जितेन्द्र केवट,डॉ शांति कुमार केवट पूर्व अध्यक्ष,डॉ जे पी केवट, रामविलास केवट,शिवशंकर केवट गुरुजी,  तिजराम केवट,बजरंग केवट, विनय केंवट, रामचरण केवट, संतोष केवट, इत्यादि उपस्थित थे



No comments:

Post a Comment