Monday, April 1, 2024

छत्तीसगढ़ कहरा समाज कार्यकारिणी बैठक संपन्न

शिवरीनारायण-समाज मानव द्वारा जीवन की सामंजस्य व्यवस्था हेतु बनाया गया एक ढांचा है।

 जिसके अपने कुछ नियम और शर्तें होती हैं। हम सभी समाज के सदस्य है। कहा जाता है कि समाज उस जाति का आईना होता है। जिससे समाज में हो रहे गतिविधियों की सभी पहलु झलकती रहती हैं। हमें पूर्व में निर्धारित नैतिक और सामाजिक मापदंडों का पालन करना पड़ता है। किसी भी समाज के चहुमुखी विकास व सुरक्षा हेतु विशिष्ट निर्धारित मापदंड का होना भी अति आवश्यक है। समाज के बगैर व्यक्ति का अस्तित्व उतना ही है जितना किसी पेड़ से पृथक हुए पत्ते का हैं। छ.ग. कहरा समाज सतत् चहुमुखी विकास की ओर तेज गति से अग्रसर है। अपने समाजिक रितिरिवाजों तथा परिपाटियों का निर्वहन करते हुए समाजिक गतिविधियों पर प्रकाश डालने के लिए छत्तीसगढ़ कहरा समाज महासभा का आयोजन किया जाना है। इस तारतम्य में 8 परिक्षेत्र के क्षेत्रिय अध्यक्ष, पूर्व पदाधिकारीगण, समाजिक मार्गदर्शक मण्डल तथा छत्तीसगढ़ कहरा समाज प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारीयों की उपस्थिती में यह बैठक बलौदा नगर में रखा गया था। जिसमें महासभा आयोजन हेतु प्रत्येक केन्द अध्यक्षों की ओर से आवेदन आमंत्रित की गई थी। जिसमें  खरौद परिक्षेत्र से शिवरीनारायण नगर द्वारा आवेदन प्रस्तुतकर मॉग की गई थी।जिसमें चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से शिवरीनारायण नगर के आवेदन को स्वीकार करते हुए महासभा आयोजन हेतु आदेश पारित किया गया। तथा उसी दिन शाम को स्थल निरक्षण कर धान मॅडी प्रॉगण को महासभा के आयोजन हेतु प्रस्तावित किया गया। जिसमें समस्त स्थल निरक्षणकर्ता दल ने स्वीकृती प्रदान किया। इस अवसर पर छ. ग. कहरा समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार राकेश, महासचिव हरिहर आदित्य, उपाध्यक्ष गेंदलाल कटकवार, जीधन आदित्य, सचिव अशोक आदित्य, कोषाध्यक्ष कमल जलतारे, सहसचिव खिलावन आदित्य, युवा संगठन के कोषाध्यक्ष लालमणी राकेश, लक्ष्मी आदित्य, , हुमेश आदित्य, देवनारायण आदित्य, रवि कटकवार, पुनीराम, गुहाराम आदित्य, लक्ष्मण आदित्य, केन्द्र अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण आदित्य, अमरनाथ कहरा, सनत आदित्य, भरत कहरा, भरत राकेश, अनुभव राकेश, संतोष आदित्य, जगेेश्वर आदित्य सहित संमाजिक बन्धुगण उपस्थित थे। मॅच का सॅचालन दीपक कटकवार जी ने किया 



No comments:

Post a Comment