Thursday, April 18, 2024

छ.ग. कहरा समाज महासभा का आयोजन 19 अप्रैल से शिवनारायण में

शिवनारायण*-छ.ग.कहरा समाज का तीन दिवसीय महासभा बैठक का आयोजन शिवनारायण नगर में



 आगामी दिनॉंक 19.04.2024 दिन शुक्रवार से 21.04.2024 दिन रविवार तक आयाजित होगी। महासभा अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार राकेश, महासभा कार्यकारिणी, केन्द्राध्यक्षों तथा समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। समाजिक रितिरिवाजों तथा परिपाटियों का निर्वहन करते हुए समाजिक गतिविधियों पर प्रकाश डालने के लिए छत्तीसगढ़ कहरा समाज महासभा का आयोजन किया जाना है। इस तारतम्य में पिछले दिनों 31 मर्च 2024 दिन रविवार को  क्षेत्रिय अध्यक्षों, पूर्व पदाधिकारीगणों, समाजिक मार्गदर्शक मण्डल तथा छत्तीसगढ़ कहरा समाज प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारीयों की उपस्थिती सभी की संयुक्त बैठक ग्राम बलौदा में आहूत की थी। जिसमें सभी से विस्तृत विचार विमर्श तथा चर्चा-परिचर्चा के पश्चात् सर्वसम्मती से यह निर्णय लिया गया कि आगामी महासभा बैठक का आयोजन शिवरीनारायण में किया जावेगा। तथा उसी दिन शाम को स्थल निरक्षण कर धान मॅडी प्रॉगण को महासभा के आयोजन हेतु प्रस्तावित किया गया था। जिसमें महिला तथा पुरूष अलग अलग बैठक व्यस्था, वाहन पार्किंग व्यस्था, प्रसाधन व्यवस्था, भोजन व्यवस्था इत्यादि बातों को ध्यान देते हुए समस्त स्थल निरक्षणकर्ता दल ने 

स्वीकृती भी प्रदान किया था। समाजिक स्वीकृति मिलने के पश्चात् नगर तथा केन्द्र के समाजिक पदाधिकारीगण महासभा बैठक हेतु अपनी रूप-रेखा बनाने में जुट गये। चूॅकि अभी लोकसभा निर्वाचन के लिए आचार संहिता प्रभावशील है इस कारण अनुविभागीय अधिकारी से अनुमति के बिना कोई भी बृहद बैठक का आयोजन नही किया जा सकता। इस कारण अनुविभागीय अधिकारी जॉजगीर, तहसीलदार शिवनारायण व थाना प्रभारी शिवनारायण से अनुमति लेने हेतु पत्राचार में जुट गये थे। प्रशासनिक स्तर पर इस आयोजन के सफल संचालन के लिए अनुमति प्रदान की दी गई है। ईधर अनुमति मिलने के पश्चात् नगर तथा केन्द्र समाज के पदाधिकारीगण अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में लग गये है। कार्यक्रम की सभी रूप-रेखा बन चुकी है। जिसके अनुसार 19/04/2024 दिन शुक्रवार से 21/04ध/2024 रविवार तक प्रातः 10 बजे भगवान श्रीराम लखन जानकी माता पूजन, सभी समाजिक पदाधिरियों की उपस्थिती के साथ सभा प्रारंभ होगी। दोपहर 01 बजे से 02 बजे तक भोजन फिर 02 से पुनः सभा प्रारभ कर रात्रि 09 बजे तक संचालित होगी। समाज के विकास तथा उत्थान के विषय में चर्चा की जाएगी। आगामी भविष्य की महत्वपूर्ण एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। रात्रि 09 बजे भोजन फिर विश्राम होगी। प्रथम दिवस को हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा 2022-23 में अधिकतम अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया जावेगा। तथा 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्तकर्ता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जायेगा। महासभा कार्यकारिणी की ओर से सभी को समय पर उपस्थित होने की अपील की गई है।

*सुरक्षा की रहेगी चाक-चौबंध व्यवस्था*

चॅूकि वर्तमान समय में लोकसभा निर्वाचन के कारण अचार संहिता प्रभावशील है। तथा स्कूल व कॉलेज का परीक्षा भी हो रही है। इस कारण ध्वनी विस्तारक यंत्रो का प्रयोग निर्धारित मापदंड के अनुसार किया जाना है । शॉतिपूर्ण बैठक एवं सुरक्षा हेतु पुलिस की व्यवस्था रहेगी। बैठक में सुरक्षा निगरानी हेतु सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाया जायेगा। सभा स्थल में मदिरापानकर उपस्थिती पूर्णतः प्रतिबंधित है।

No comments:

Post a Comment