Thursday, March 21, 2024

होली पर्व को लेकर थाना परिसर में शिवरीनारायण हुई शांति समिति की बैठक।

जांजगीर चाम्पा जिले के शिवरीनारायण  थाना परिसर में शांति समिति की बैठक तहसीलदार  के. के. जायसवाल की अध्यक्षता में

 हुई। जिसमें उपस्थित लोगों ने अपनी बात और होली के दो दिवसीय पर्व में उत्पन्न समस्याओं को तहसीलदार व थाना प्रभारी  के समक्ष रखा । लोगों की सुनने के बाद तहसीलदार ने कहा कि होली के बहाने हुडदंग करने वाले व अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। डीजे नहीं बजेगा। डीजे बजाते हुए पकड़े जाने पर साउंड बॉक्स, मशीन सेट जब्त कर उसके संचालक व अन्य पर कानूनी कार्रवाई होना तय है। मुखौटा नही लगाना है बाइक में तीन चार सवारी होकार के नसे से धुत होकर बाजा नही बजाना है उन तीन दिनों में शिवरीनारायण क्षेत्र के अंतर्गत जीतने भी गांव आते ही प्रत्येक गांव  में पुलिस पेट्रोलिंग करेगी इस शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से सी एम ओ आशीष तिवारी , अंजनी मनोज तिवारी अध्यक्ष नगर पंचायत शिवरीनारायण राजेंद्र यादव उपाध्यक्ष नगर पंचायत शिवरीनारायण सागर केसरवानी पिंटू बट्ट योगेशशर्मा सरोज सारथी मुरली नायर अजय केवट उग्रेश्वर गोपाल केवट मेला राम कश्यप अटल कश्यप ग्राम पंचायत के सरपंच एवं कोटवार मौजूद रहे



No comments:

Post a Comment