Wednesday, March 13, 2024

एसडीएम ने किया तहसील कार्यालय शिवरीनारायण का आकस्मिक निरीक्षण

शिवरीनारायण। अनुविभागीय अधिकारी जांजगीर चांपा लविना पाण्डेय ने बुधवार को शिवरीनारायण तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।



इस दौरान तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में अधिवक्ता संघ द्वारा   एसडीएम का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। एसडीएम के तहसील कार्यालय पहुंचने पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने तहसील में  व्याप्त समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि शिवरीनारायण तहसील में 4 मार्च से कोई भी तहसीलदार पदस्थ नहीं है।9 दिनों के बीत जाने के  बाद भी आज तक किसी तहसीलदार की पदस्थापना तहसील कार्यालय में नही की गई है।जिससे तहसील मुख्यालय आने वाले लोगो का कार्य प्रभावित हो रहा है।तहसीलदार के नही होने से तहसील में आय,जाति, निवास,फौती नामांतरण, बँटवारे संबंधित केस लंबित पड़े हैं।इस पर एसडीएम लविना पाण्डेय ने कहा कि शिवरीनारायण तहसील से संबंधित सभी समस्याओं के सम्बंध में कलेक्टर को अवगत कराया जाएगा और जल्द ही शिवरीनारायण तहसील में तहसीलदार की पदस्थापना की जायेगी।एसडीएम ने तुस्मा में बन रहे नए तहसील कार्यालय भवन  का निरीक्षण किया और ठेकेदार को अतिशीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी,सचिव देवनारायण मांडले, एम.आर.कश्यप,रामनिवास शुक्ला,श्यामसुंदर कश्यप, देवप्रसाद साहू,भुनेश्वर बंजारे,इतवारी यादव,जीवन कश्यप,धनेश खांडेकर,गजेंद्र बंजारे,शिवगोपाल यादव, ओमनारायण कश्यप, रथराम टंडन,रामशंकर नोनिया,लीला राम कश्यप, रीडर अरविंद यादव,श्रीमती श्वेता सोनी,पंकज खूंटले, महेंद्र कौशिक,रामेश्वर कश्यप,शिवबालक निषाद, हेमलता जांगड़े उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment