Monday, October 30, 2023

कसडोल विधानसभा के कद्दावर नेता गोरेलाल साहू ने किया निर्दलीय नामांकन पेश

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव  की सरगर्मी बढ़ गई है  सभी पार्टी के प्रत्याशी ने  अपने-अपने पार्टी से  टिकट की मांग की थी 

इसी कड़ी में बलौदा बाजार जिले के कसडोल विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के  कद्दावर सक्रिय नेता गोरेलाल साहू जो की 25 साल से ग्राम पंचायत खैरा के सरपंच और करीब 30 सालों से राजनीति में सक्रिय हैं इन्होंने कांग्रेस पार्टी से टिकट मांगी थी लेकिन नहीं मिलने के बाद आज  निर्दलीय टिकट दावेदारी की है जिससे विपक्षी चिंतित नजर आ रहे है 



आज ग्राम खैरा से कसडोल लवन से  हजारों के भीड़ में बाइक रैली के साथ नामांकन करने पहुंचे कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किए 

वर्तमान समय में गोरेलाल साहू राजनीति में काफी सक्रिय है जिला पंचायत में भी सभापति हैं और निरंतर क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहते है गोरेलाल साहू ने ताल ठोक दी है जिससे कांग्रेस ,बीजेपी, बीएसपी और अन्य पार्टी के लिए चिंता की लकीर खींच दिया है वही गोरेलाल साहू ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा की कसडोल विधानसभा सबसे बड़ा विधानसभा छेत्र है  अपार जनता जन मानस का सपोर्ट समर्थन मिल रहा है सबके  आशीर्वाद से  नामांकन दाखिल कर दिया हु  मुझे पूर्ण विश्वास है क्षेत्र की जनता मुझे चुनाव जिताकर सेवा करने का अवसर प्रदान करेगी


No comments:

Post a Comment