Tuesday, October 31, 2023

किसानों के लिये सलाह इस नवम्बर माह 2023 के प्रमुख कृषि कार्य

 -::संयुक्त जन जागरूकता अभियान::-

(स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महान समाज सेवक स्व. हिंच्छाराम खरे एवं स्व.गणेशराम खरे तथा महान देहदानी स्व.मनोज कुमार खरे''की स्मृति मे) वरिष्ट कृषि वैज्ञानिक डा.चंद्रशेखर खरे (सस्य विज्ञान) एवं जितेंद्र कुमार खरे, प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी द्वारा कृषक जनहित मे किसानो के लिए सलाह इस 01/11/2023 नवम्बर माह के प्रमुख कृषि कार्य...



1. रबी फसलों के लिए खेत की तैयारी करें, इस हेतु ट्रैक्टर चलित रोटावेटर अथवा कल्टीवेटर का प्रयोग कर खाली खेतों में उथली जुताई करें, इस हेतु मूंग, उड़द, खेसरी, चना, कुसुम, सूरजमुखी, अलसी एवं चारे वाली फसलों की बुवाई करें।

2. रबी मौसम में बोयी जाने वाली दलहनी व तिलहनी फसलो फसलों की 15 नवंबर के आसपास बुवाई कर लेने से कीट व्याधियों का प्रकोप न्यूनतम होता है।

3. चने में बीजोपचार अवश्य करें, इसके लिए कार्बेंडाजिम दवा 1.5 ग्राम प्रति किलो बीज एवं राईजोबियम और ट्राईकोडर्मा कल्चर 6 से 10 ग्राम ट्राईकोडर्मा प्रति किलो बीज की दर से उपचारित कर बुवाई करें।

4. चने के जिन खेतों में उकठा एवं काँलर राट बिमारी का प्रकोप प्रति वर्ष होता है वहां चने के स्थान पर गेहूं, तिवड़ा, कुसुम एवं अलसी की बुवाई करें फसल चक्र अपनावें।

5. किसान भाई केले की फसल में मिट्टी चढ़ाने का कार्य करें।

6. पपीता की फसल में हर 15 दिन के अंतराल में काँपरआक्सीक्लोराइड का छिड़काव करें।

7. शीतकालीन गोभिवार्गीय सब्जियो जैसे - फूलगोभी पत्तागोभी की अगेती किस्मो का चयन कर नर्सरी डालें।

8. टमाटर, भाटा, मिर्च, शिमलामिर्च लगाने की तैयारी करें, थायरम 1 ग्राम प्रति किलो बीज की दर से उपचारित करें।

9. इस माह के मध्य तक बरसीम एवं जई की बुवाई करें।

10. मोंगरा में कटाई-छटाई उपरांत खाद-उर्वरक का समुचित प्रबंधन करें।

11. कृषि यंत्रो को प्रयोग के दौरान पूरी सावधानी बरतें।

12.धान की कटाई के दौरान आँखों मे चश्मा और उपलब्ध हो तो एप्रान धारण करें.

13. क्राप डाक्टर और राइस आई.एफ.सी, हर्बकेल-हर्बिसाइड केलकुलेटर एप को गूगल प्लेस्टोर से डॉउनलोड करके स्वयं कृषि के डाक्टर बने.

कृषक जनहित मे प्रसारित ...

डा.चंद्रशेखर खरे,वरिष्ट कृषि वैज्ञानिक(सस्यविज्ञान).

प्रक्षेत्र प्रबंधक,कृषि विज्ञान केंद्र, जांजगीर-चाम्पा 

कृषक वैज्ञानिक सलाहकार,कैरियर मार्गदर्शक 

संयुक्त जन जागरूकता अभियान, पामगढ़

8770414150,7410139918

धर्मेन्द्र कुमार खरे-निदेशक,

संयुक्त जन जागरूकता अभियान,पामगढ़

जितेंद्र कुमार खरे, प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी 

सुमन खरे,वरिष्ट समाज सेविका.

-------------------------------------

अधिक जानकारी के लिए अपने नज़दीकी कृषि विज्ञान केंद्रो/कृषि,पशुपालन विभाग से संपर्क करे...

No comments:

Post a Comment