Monday, September 4, 2023

केंद्रीय समिति का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुवा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए गौ सेवा आयोग अध्यक्ष

डॉक्टर राजेश्री महंत राम सुंदर दास महाराज अध्यक्षता मत्स्य कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री  एम आर निषाद विशिष्ट अतिथि पामगढ़  विधायक श्रीमती इंदु बंजारे बंजारे सहित  समाज के  अनेक समाजसेवी अतिथि मंचस्थ थे सबका सम्मान शॉल श्रीफल से किया गया  अतिथियों ने सभी नए  पदाधिकारियों को बधाई दी


ज्ञात हो की छ.ग.केवट निषाद समाज केंद्रीय समिति की चुनाव संपन्न होने के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन महानदी किनारे  सत्संग भवन में आयोजित हुवा सर्वप्रथम भगवान श्री राम चंद्र जी की छाया चित्र में पूजा अर्चना की गई जिसके बाद   छत्तीसगढ़ी भाषा में एम आर निषाद ने शपथ दिलाया  अध्यक्ष रामेश्वर कैवर्त्य महासचिव रमेशचंद्र कैवर्त्य और कोषाध्यक्ष डॉक्टर सनत केवट ने केंद्रीय पदाधिकारी के रूप में शपथ लिया। इस अवसर पर सर्वराकार खोलबहरा राम केवट तथा केंद्रीय समिति के संबंधित 9 जिला से आए हुए क्षेत्रीय पदाधिकारी गण, आम स्वजातीय जन सहित सैकड़ों के संख्या में नगर वाशी  उपस्थिति रहे। मंच संचालन गोपाल कैवर्त्य शिक्षक ,जयपाल विनायक अधिवक्ता  ने की आभार प्रदर्शन रामेश्वर केवट जी ने किया।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग अध्यक्ष डॉक्टर राजे श्री महंत राम सुंदर दास ने कहा की 

मांगी नाव न केंवट आना, कहहिं तुम्हार मरम मैं जाना  उन्होंने अपने आशीर्वचन संदेश में कहा कि- आप सभी उस महामानव के वंशज हैं जिसने प्रभु श्री राम को कहा कि मैं आपका मरम जानता हूं, जिस परमात्मा के संदर्भ में ऋषि -मुनि, वेद -पुराण आदि उसका गुणगान करते थक जाते हैं उसके  संदर्भ में गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने श्री रामचरितमानस में लिखा  है आशीर्वचन प्रदान की



No comments:

Post a Comment