Monday, September 18, 2023

श्रीराम जानकी केवट मंदिर में संपन्न हुआ नव निर्वाचित

 छत्तीसगढ़ केवट (निषाद) समाज केंद्रीय समिति शिवरीनारायण के नव निर्वाचित अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद कैवर्त्य ने श्री राम जानकी चौबीस अवतार केवट मंदिर परिसर शिवरीनारायण में 

17/09/2023 को 12 बजे अपने कार्यकारणी के विशेष बैठक बुलाया था उक्त बैठक में केंद्रीय समिति शिवरीनारायण के संबंधित नौ जिला से आए हुए कार्यकारणी सदस्यों ने हिस्सा लिया

 भगवान श्री रामचंद्र जी और केवट समाज के आराध्य श्री गुहा निषाद राज के विधिवत पूजा अर्चना और मंगल आरती के साथ दीप प्रज्वलित कर बैठक की कार्यवाही शुरू किया गया। जहां बैठक की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए महासचिव रमेशचंद्र कैवर्त्य ने सभी नए मनोनित केंद्रीय पदाधिकारि और कार्यकारणी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए समाज को सामाजिक राजनीतिक आर्थिक तथा शैक्षणिक रूप से आगे किस तरह से बढ़ाया जाए इस पर सबके विचार और सुझाव मांगे। जिस पर सबने अलग अलग तरह से अपने विचार व्यक्त कर समाज को एक सशक्त और मजबूत सामाजिक संगठन के रूप में विकसित करने की बात कही साथ ही केंद्रीय समिति के संबंधित तैंतीस परिक्षेत्र में टीम बनाकर सामाजिक व्यवस्था में सुधार लाने का संकल्प लिया गया। कई परिक्षेत्रों में समाज के लोगों के साथ सामाजिक न्याय व्यवस्था में हो रहे अलग अलग भेदभाव और सामाजिक विसंगति को दूर करने के लिए सामाजिक नियमावाली में बदलाव कर संशोधन करने का अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद जी के द्वारा प्रस्ताव लाया गया। जिस पर सबने सहमति जताते हुए आगामी तिथि को महासभा आयोजन करने का निर्णय लिया और सभी परिक्षेत्र के सामाजिक पदाधिकारियों को समय पूर्व सूचना भेजे जाने का प्रस्ताव पारित किया। केंद्रीय समिति के कोषाध्यक्ष सनत कुमार केवट एवं कार्यालय सचिव विकास कैवर्त्य द्वारा संयुक्त रूप से मंदिर संचालन और सामाजिक व्यवस्था में अभी तक किए गए खर्च की जानकारी उपलब्ध कराया गया। उक्त बैठक में सर्वाराकार खोलबहरा कैवर्त्य जी, संरक्षक– बी.पी. राही (सेवा निवृत्त कार्य पालन अभियंता)

 आर. पी. कैवर्त (रिटायर्ड क्रीड़ा अधिकारी), बहरता राम केवट, उपाध्यक्ष– धनेश कैवर्त रामभरोस केवट, कार्यालय सचिव –अजय कुमार कैवर्त्य, सहसचिव– संतोष निषाद, कार्यालय प्रभारी– जितेंद्र कुमार कैवर्त्य,सलाहकार– रथराम कैवर्त्य महेन्द्र कुमार खेदूराम, अंकेक्षक– मनहरण कैवर्त, प्रवक्ता– प्रकाश निषाद जयप्रकाश कैवर्त, संगठन सचिव– समारू लाल कैवर्त्य संतराम केवट तुलसी राम निषाद , प्रचार सचिव –अल्ला राम निषाद परमेश्वर निषाद, मोहन लाल निषाद सुखीराम चंदराम तिहारू कैवर्त्य विकास कैवर्त्य सूरज कैवर्त्य आनंद कैवर्त्य रघुनाथ बोधराम सुरेश कुमार तथा अन्य सभी समाज के स्वजातीय गण उपस्थित रहे।

मीडिया प्रभारी अजय कुमार कैवर्त्य







No comments:

Post a Comment