Tuesday, September 26, 2023

हर्षोल्लाष पूर्वक मनाया गया जल झूलनी एकादशी का पर्व शिवरीनारायण में

भजन कीर्तन के साथ निकली शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए

धर्म एवं अध्यात्म की पावन धरा शिवरीनारायण मठ में जल झूलनी एकादशी का का पर्व बड़े ही श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर शिवरीनारायण मठ से सायंकालीन बेला में 4:00 बजे भगवान की शोभा यात्रा निकाली गई, सबसे पहले मठ मंदिर के द्वार पर महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज, श्री त्यागी जी महाराज एवं मुख्तियार सुखराम दास जी सहित श्रद्धालुओं ने भगवान की पूजा अर्चना की, तत्पश्चात शोभा यात्रा मध्य नगरी चौक,हनुमान मंदिर होते हुए महानदी के त्रिवेणी संगम तट पर पहुंचकर भगवान की विधिवत पूजार्चना की गई तथा नव में बिठाकर नदी के मझधार में ले जाकर भगवान को नौका विहार कराया गया व पुन: वापस लाकर उन्हें शोभायात्रा के रूप में नगर भ्रमण कराते हुए मठ मंदिर लाया गया। राजेश्री महन्त जी महाराज ने अपने संदेश में कहा कि - जल झूलनी एकादशी का पर्व शिवरीनारायण में परंपरागत रूप से बड़े ही श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया जाता है, इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह  भगवान को शोभा यात्रा के साथ नदी तट पर ले जाया गया और महानदी की तीव्र धारा में जलविहार करा कर उन्हें पुनः मठ मंदिर लाया गया, जो भी श्रद्धालु भक्तगण जल झूलनी एकादशी के व्रत को नियम पूर्वक संपन्न करते हैं उन पर भगवान श्री हरि की असीम कृपा होती है उन्हें मोक्ष की प्राप्ति सुलभ हो जाती है। शोभा यात्रा में हनुमान मंदिर तथा खंडेलिया परिवार के द्वारा भी भगवान की झांकी शामिल की गई। यह यात्रा नगर के जिस -जिस स्थान से होकर गुजरा माताओं ने सपरिवार भगवान की पूजा करके आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर विशेष रूप से ज्ञान दास जी नागा, पूर्णेन्द्र तिवारी, सीताराम शर्मा, राधे श्याम शर्मा, कमलेश सिंह, गोपाल अग्रवाल, प्रमोद सिंह, संतोष साहू, लक्ष्मी सिंह,तेरस साहू, पुरेंद्र सोनी पिन्टु भठ्ठ, प्रतीक शुक्ला,मनहरण केवट, नित्यानंद उपाध्याय, अशोक  शर्मा, गेंदुराम आदित्य, उदयराम केवट, मिडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन शामिल हुए। साथ में ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए कीर्तन मंडली के साथियों ने हरि कीर्तन के साथ शोभायात्रा में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम में सुरक्षा ब्यवस्थआ बनाए रखने में थाना शिवरीनारायण का सहयोग सराहनीय था।




No comments:

Post a Comment