Saturday, September 16, 2023

गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास जी द्वारा पत्रकारों का किया गया सम्मान

मठ मंदिर शिवरीनारायण में जांजगीर के सभी पत्रकार एवं शिवरीनारायण के पत्रकार साथ ही बलौदा बाजार जिले के पत्रकारों को महंत राम सुंदर दास जी द्वारा वस्त्र एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया 

महंत जी ने बताया कि जब भगवान राम वनवास के समय अयोध्यापुरी से  होते हुए चित्रकूट आए चित्रकूट से आगे बढ़े तो छत्तीसगढ़ का पहले गांव है जिसे हरिचौका सीतामढ़ी के नाम से जाना जाता है जो की कोरिया जिले में है वहां से वह छत्तीसगढ़ में प्रवेश किए और छत्तीसगढ़ का जो अंतिम गांव है वह है रामराम जो सुकमा कुंडा जिला में स्थित है 

 महाराज जी ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने   छत्तीसगढ़ में राम वन गमन में 75 जगह को चिन्हांकित किया है जिसमे 10 जगह कार्य चालू हो गया है उसी कड़ी में शिवरीनारायण में भी बहुत अच्छी तरह से विकास कार्य हुआ है जिसमें हमारे जिले के एवं स्थानीय पत्रकारों द्वारा समाचार एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया है जिसमें हमारा शिवरीनारायण का नाम राज्य में ही नहीं पूरे भारतवर्ष में उभर कर आया है जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं

उक्त का क्रम में मठ मंदिर के मुख्तियार मुख्तियार सुख राम दास जी मठ मंदिर की पुजारी त्यागी महाराज पुरेंद्र तिवारी कमलेश सिंह बाबा सुरेंद्र सोनी स्थानीय पत्रकार बद्री आदित्य मुरली नायर सरोज सारथी प्रतीक शुक्ला सचिन मिश्रा अजय केवट उग्रेश्वर गोपाल केवट मेला राम कश्यप आशीष कश्यप सुरेश गुनी प्रकाश मानिकपुरी भरत आदित्य एवं समस्त पत्रकार गण मौजूद रहे
























No comments:

Post a Comment