Wednesday, September 20, 2023

शिवरीनारायण की पावन धरा में हो रहे 3 दिवसीय स्टेट कराते चेम्पियनशिप 2023 का समापन बड़े ही गौरव पूर्ण सम्पन हुआ

 इस कार्यक्रम के आयोजक थे कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ व जांजगीर चंपा जिला यह कार्यक्रम 17 तारीख से सुरु हुआ था 

और 19 तारीख को कैबिनेट मंत्री रामकुमार पटेल , नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि पार्षद मनोज तिवारी,कोंग्रेस के प्रदेश सचिव संदीप अग्रवाल, पार्षद, सागर केशरवानी, वरिष्ठ शिक्षक, ओमप्रकाश शर्मा,राममोहन साहू,गोपाल मानिकपुरी, सहित कई बड़ी हस्तियों की गरिमामय उपस्थित में सम्पन्न हुआ इस तीन के कार्यक्रम में बिलासपुर से इस कराते संघ के संरक्षक श्रीमती पलक जायसवाल और उनके साथ महिला कोंग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सिमा दुबे सहित राज्य के कई जगहों से अतिथियो ने कार्यक्रम में शिरकत किया और बच्चो खेल की सराहना कर उन्हें प्रोत्साहित किया और अपना आशीर्वाद बच्चो को दिया तीन दिन के इस कराते के महासंग्राम में कई जिले के छोटे बड़े बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया था और उनमें से कइयों ने फाइट, या काता का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना प्रथम स्थान द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता व कोच एवं अपने जिले का नाम रौशन किया है जीतने वाले सभी खिलाड़ीयो के द्वारा गोल्ड,सिल्वर, व ब्रॉन्ज मैडल पहना कर उनको बधाई देकर उन सभी हौसला अफजाई किये इस कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर के रूप में शिवरीनारायण प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुरली नायर, विनोद केशरवानी, मेलाराम कश्यप,अजय केवट,प्रकाश मानिकपुरी,देवेंद्र यादव , बालेश्वर कश्यप,सन्नी लहरे,अमेश जांगड़े, सहित कई वरिष्ठ पत्रकार कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिए थे जिनका कराते एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों, और मुख्यातिथियो शाल स्मृति चिन्ह व प्रससी पत्र देकर उनका मंच में सम्मान किया 3 दिनों की इस खेल में किसी खिलाड़ी को खेल के दौरान किसी भी प्रकार की चोट या दर्द के तुंरन्त उपचार के लिए कराते एसोसिएशन की  मेडिकल कमीशन की चेयरमेन  डॉ दिव्या   सिंह मौजूद रही और खिलाड़ियों का उपचार किया छत्तीसगढ़ कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील चंद्रा,सचिव अविनाश सेठी,ज्वाइन्ट सेक्रेटरी रामु भेंना,  टेक्निकल डायरेक्टर नितिन सिंह  ने बताया कि आने वाले दिसंबर लास्ट या जनवरी माह में दिल्ली में होने वाले नेसनल स्तरीय कराते चेम्पियनशिप का आयोजन शिवरीनारायण के इस पावन धरा में कराने की संभावना  है जिसमें पूरे देश भर से कई हजार खिलाड़ी शिवरीनारायण में पहुंचेंगे इस कार्यक्रम  छत्तीसगढ़ के कई राज्यों से आए कोच और ऑफियाल दीपक गुप्ता , मनीष बाघ,अनुराग स्वर्णकार,अशोक वर्मा , कर्ण सिंह, डी आर साहू , और  उमेंश कमीशन के चेयरमैन संयुक्ता दास, सचिव नीतू सिंह सहित कई अन्य कोच और आफिसियल के लोग मोजूद रहे



















No comments:

Post a Comment