Monday, August 7, 2023

पुलिस द्वारा अभिव्यक्ति एप के बारे में स्कूल में जा कर दि गई जानकारी

गौरतलब है की नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत तुस्मा के हाई स्कूल में आज मुलमुला थाना के आरक्षक राजेंद्र राठौर द्वारा बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति एप के बारे में संपूर्ण

 जानकारी दिया गया। जिसमे राजेंद्र राठौर ने बताया की महिलाओं की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा अभिव्यक्ति एप तैयार किया गया है। जिसमे दावा किया गया है की अभिव्यक्ति एप से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी। इतना ही नही बल्कि यह एप एसओएस फीचर या पैनिक बटन से लैस है बटन दबाते हीं यूजर के पास तुरंत पुलिस सहायता के लिए पहुंच जाएगी। इस अभिव्यक्ति एप के जरिए अब महिलाओ को थाना जानें की जरूरत तक नही कही से भी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकती है। विदित हो की सबसे पहली प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप डाउनलोड करना होगा। प्रक्रिया पुरी होने के बाद ओटीपी आयेगा और इसी ओटीपी से एप वेरिफाई होगा। इसके आलावा पुलिस द्वारा  तुस्मा के नर्सरी ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ीयो को भी इस एप से अवगत कराया गया



No comments:

Post a Comment