Wednesday, August 16, 2023

शिवरीनारायण तहसील में शान से फहराया तिरंगा तहसील परिसर में शिवरीनारायण तहसीलदार ने किया ध्वजारोहण

शिवरीनारायण।76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में तहसीलदार अश्वनी चंद्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर पिछले दिनों बाढ़ में उत्कृष्ट योगदान देने के लिये पटवारी अंबुज शर्मा,भारतभूषण शर्मा और कोटवार-दिलीप चौहान को तहसीलदार श्री चंद्रा के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इसी तरह मतदाता सूची कार्य में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने वाले शिक्षकों को भी तहसीलदार चंद्रा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।तहसीलदार अश्वनी चंद्रा ने लोगो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन देश को गुलामी से आजादी मिली थी। हम सब का कर्तव्य बनता हैं कि देश हित में कुर्बानी देने वाले महापुरुषों के बताए मार्गो पर चलकर ही अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।सभी देश हित में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें यही हमारी प्रमुख जिम्मेदारी हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नायब तहसीलदार कुणाल पांडे, तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष-जितेन्द्र तिवारी, आर.आई.किशोर सिदार, मुख्यालय पटवारी मोहन बनर्जी,अंबुज शर्मा, भारतभूषण शर्मा,दिलेश्वर कश्यप,अतुल जोशी,अतुल जायसवाल,नितेश प्रधान, रामेश्वर जगत,रीडर-अरविंद यादव,श्रीमती श्वेता सोनी, भृत्य शिवबालक निषाद, हेमलता जांगड़े,द्रोपद यादव, अधिवक्तागण जितेंद्र तिवारी,गजेंद्र बंजारे,एम. आर.कश्यप,श्याम सुंदर कश्यप,भुनेश्वर बंजारे, देवप्रसाद साहू,देवनारायण मांडले,रामकुमार बर्मन, इतवारी यादव,सुभाष मिरी, अरविंद चौधरी,जीवन लाल कश्यप, शिवगोपाल यादव, कुमार निराला,धनेश खांडेकर,कोटवार प्रकाश सहिस,पुनिदास महंत, लीलाराम कश्यप,शिवकुमार चौहान,रामबली साहू,सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment