Friday, August 11, 2023

राजस्व पटवारी संघ के हड़ताली समय का रुका वेतन आदेश हुवा शासन से बहुत लम्बी अंतराल पर राहत कि सांस लिए

बेमेतरा - राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा पटवारियों के हड़ताल अवधि उनके अर्जित अवकाश में समायोजित करते हुए समस्त कलेक्टर को वेतन देने का आदेश हुवा जारी

,जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के राजस्व पटवारी संघ के सदस्यों द्वारा 15 मई से 15 जून 2023 तक कुल 31 दिवस तक कि हड़ताल अवधि को संबंधित हल्का पटवारी के अर्जित अवकाश के रूप में समायोजन करने कि अनुमति दी गई है जिलाध्यक्ष बोधी राम निषाद जी द्वारा बताया गया कि पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप एवं प्रतिनिधि मंडल द्वारा राजस्व सचिव, आयुक्त भू अभिलेख से  सौजन्य भेटवार्ता सहित पत्र व्यवहार किया गया था।

 इसके पूर्व मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी, राजस्व मंत्री माननीय जयसिंह अग्रवाल जी से उनके निवास स्थान पर सौजन्य भेट कर विभिन्न मांगो सहित हड़ताल अवधि के वेतन संबंधी   चर्चा किया गया था।

प्रांतीय निर्देशों के पालनार्थ  समस्त जिलाध्यक्ष द्वारा भी अपने जिला कलेक्टर को पत्र व्यवहर कर विभिन्न समस्याओ सहित हड़ताल अवधि के वेतन प्रदाय करने हेतू ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था जिसमे बेमेतरा जिला सहित समस्त जिला में जिलाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि मंडल द्वारा।

 प्रमुख रूप से प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल एवं जिला प्रतिनिधि मंडल में प्रांताध्यक्ष भागवत कश्यप, नीरज प्रताप सिंह, सतीश चंद्राकर, कमलेश तिवारी, राजेश बंजारी, बोधी राम निषाद, रवि आमदे, मुरारी वर्मा, ज्योतिष सर्वे, विरेन्द्र बैस, शिवकुमार साहू, अभिषेक माली, देव कश्यप, निर्मल साहू, पालेश्वर ठाकुर, प्रमोद श्रीवास्तव, श्रीकांत चौबे, भूपेंद्र कांडे, विजय सोनिब, भारत यादव, आशीष मांडले, शैलेन्द्र जायसवाल, कुमार गौरव साहू, दिलीप रात्रे, लक्ष्मी कांत वर्मा, धर्मेंद्र शर्मा  एवं समस्त जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि मंडल।



















No comments:

Post a Comment