Saturday, August 26, 2023

पुंडयतिथि पर श्री महन्त लाल दास जी महाराज को याद किया गया शिवरीनारायण मठ में

भगवान शिवरीनारायण की विशेष पूजार्चना के पश्चात भोग भंडारे का आयोजन


श्रावण शुक्ल दशमी को शिवरीनारायण मठ के पूर्वाचार्य श्री महन्त लाल दास जी महाराज को याद किया गया। इस अवसर पर भगवान शिवरीनारायण की विशेष पूजा अर्चना की गई एवं परंपरागत रूप से भोग भंडारे का आयोजन हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुण्यतिथि के अवसर पर श्री महन्त लाल दास जी महाराज की स्मृति में भगवान की विशेष पूजार्चना की गई, शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने स्वयं भगवान की विधिवत आरती की। दोपहर 1:00 बजे ब्राह्मण भोजन का आयोजन हुआ जिसमें नगर के सभी विप्र गण पधार कर भगवान शिवरीनारायण का भोजन प्रसाद प्राप्त किये। उन्हें तिलक लगाकर दक्षिणा सहित बिदाग्री दी गई। मारुति धाम देवरघटा से श्री संत रामगोपाल दास जी महाराज अपने शिष्य मंडली के साथ पधार कर इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मिलित हुए। भोग- भंडारे में आम दर्शनार्थियों ने भी भोजन प्रसाद प्राप्त किया साथ ही साथ श्री महन्त लाल दास शैक्षणिक संस्थान के स्टाफ से पधारे हुए सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं, प्राध्यापक भी इसमें शामिल हुए। इस अवसर पर विशेष रूप से मठ मंदिर के ट्रस्टी बृजेश केशरवानी, राघवेंद्र प्रताप सिंह,सुखराम दास जी, पूर्णेन्द्र तिवारी, श्री त्यागी जी महाराज, श्री दूधाधारी मठ से आए हुए पुजारी एवं विद्यार्थी गण, देवसुंदरा के मुख्तियार रामतीरथ दास जी, योगेश शर्मा जी, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित सचिव श्री हर प्रसाद साहू, जनपद सदस्य कमलेश सिंह, शशिकांत सिंह, पुरेंद्र सोनी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्यजन सम्मिलित हुए।











No comments:

Post a Comment