Sunday, August 6, 2023

ए.डी.एम ने शिवरीनारायण गौठान में किया वृक्षारोपण

 शिवरीनारायण-धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में जॉजगीर के ए.डी.एम. आज निरीक्षण के लिए पहुचे

उन्होने नगर के विभिन्न स्थानों का गौठान, चौपाटी, श्रीराम वनगमन परिपथ का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिषा निर्देष दिये। उन्होने गौठान में बरगद व आम के पेड़ का वृक्षारोपण भी किया। पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रतिकुल प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि केवल वृक्ष लगाा देने से कुछ नही होगा। वृक्षारोपण के साथ-साथ उचित देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। गौठान में वृक्षारोपण होने से गौ माता के साथ-साथ सभी को भी शितल छाया मिलने लगेगा। यही बरगद का वृक्ष आगे बड़े होकर हमें छाया देगें तथा आम का वृक्ष फल देगें है। मिट्टी के कटाव को रोकने में यही वृक्ष ही सहायक होते है। दिन-प्रतिदिन मोटर, कार तथा फैक्ट्रीयों से निकलने वाले प्रदूशण को रोकने में सिर्फ पेड़पौधे ही सहायक है।वृक्षों के होने से ही पर्यावरण स्वच्छ रहता है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्षश्रीमति अंजनी मनोज तिवारी, उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, पार्षद मनोज तिवारी, निरंजन कष्यप, पिन्टु भटृठ, शिव सोनी, जीवजन्तु कल्याणबार्ड के सदस्य नारायण खण्डेलिया, लक्ष्मी आदित्य, छाया सांसद रविशेखर भारद्वाज, खिलावन आदित्य, इंजिनियर श्वेता  पाण्डेय, योगेष शर्मा, हुमेष आदित्य पवन सुल्तानिया राजेश अग्रवाल देबू अग्रवाल नरेन्द्र केशरवानी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment