Sunday, August 6, 2023

जांजगीर चांपा युवा प्रदेश महासचिव केवट निषाद समाज दीपक कैवर्त ने राजनैतिक पार्टियों से मांग कर रहे

कि पूरे छ. ग. राज्य एवं संपूर्ण भारत में मछुवारो का इतिहास किसी से छुपा नहीं है।

 मछुवारा समाज की बहुलता एवं जनसंख्या को देखते हुए विधान सभा चुनाव में कम से कम दस से पंद्रह सीटे मछुवारा समाज को दे। कसडोल ,बेलतरा विधानसभा में मछुवारा समाज की चालीस हजार से अधिक संख्या में मतदाता है। लेकिन अभी तक राजनैतिक पार्टियां सिर्फ सिर्फ वोट बैंक के रूप में उपयोग करती आ रही है। नदी, नाले जलाशय के आसपास , किनारे मछुवारा समाज बहु संख्या में निवासरत है। जो कि किसी भी सीट के नतीजे को प्रभावित कर सकती है। मछुवारा समाज अब शिक्षित, जागरूक, संगठित होकर व्यवसायिक, सामाजिक, राजनैतिक क्षेत्र में भी सक्रियता से आगे बढ़ रहा है। समाज एकजुट होकर आने वाले विधान सभा चुनाव में यथायोग्य, सामर्थ्य देखकर प्रत्याशी के रूप में सामने आकर दावेदारी करे। यदि राजनैतिक पार्टियां हमे किनारा करती है, तो क्षेत्रीय पार्टी से सामंजस्य बनाकर अपनी दावेदारी करे,जिसे हम समस्त मछुवारा समाज तन, मन और धन से सहयोग कर जिताने हेतु भरपूर प्रयास किया जाएगा। विधानसभा में हमारे समाज के प्रतिनिधि जाएंगे तो निश्चित ही समाज के उत्थान, कल्याण, अधिकार एवं आरक्षण की बात को प्रमुखता से उठा सकेंगे। जिससे हम सशक्त, आत्मनिर्भर, व्यवसायिक, सामाजिक एवं राजनैतिक रूप एक आदर्श समाज की परिकल्पना कर सकते है। क्युकी छत्तीशगढ में मछुआ समाज की जनसंख्या  लगभग 20 लाख से अधिक है और हमारा हक है कि हमें भी राजनीति में अधिकार मिले जैसे दूसरे समाज को मिलता है ।



No comments:

Post a Comment