Friday, July 7, 2023

मुख्यमंत्री श्रीभूपेश बघेल के द्वारा शिवरीनारायण में केवट समाज छात्रावास सहित अन्य मांगों की केवट समाज को दी अनेकों सौगात

छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय किसान पुत्र माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ केवट निषाद समाज केंद्रीय समिति शिवरीनारायण केवट समाज के लोगो को कई वर्षों से की जा रही मांग को पूरा करते हुए

 जो अन्य सरकार नहीं कर पाए उसे सीजी के लोकप्रिय मुख्यमंत्री  ने केवट समाज की जन भावनाओं को समझते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने दिल खोलकर कई सौगात दी है जिनमें से केवट निषाद समाज छात्रावास निर्माण के साथ साथ भगवान श्री राम को गंगा पार करने वाले केवट की सम्मान बढ़ाने हेतु एक विशाल घाट का निर्माण जिसका नामकरण केवट निषाद राज घाट रखा गया जहां पर भव्य स्वागत द्वार भी निर्माण की जाएगी  समय आने पर नगर में गुहा निषाद राज चौक अति शीघ्र नामकरण भी हो सकती है उपरोक्त सौगात केवट समाज शिवरीनारायण वासियों को मिलने पर खुशी की लहर फैली है नगर शिवरीनारायण केवट समाज के साथ-साथ अनेक जिलों से निवासरत स्वजाति बंधुओं ने मुख्यमंत्री की इस सौगात के लिए दिल से आभार व्यक्त किए और हर्ष की लहर पूरे समाज में फैली हुई है हमारे छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री है जिन्होंने समाज के भावनाओं को देखते हुए इतनी बड़ी सौगात दी भविष्य में भी इसी प्रकार का सहयोग की अपेक्षा लोकप्रिय मुख्यमंत्री से अपेक्षित है कैबिनेट मंत्री एमआर निषाद विधायक कुंवर सिंह निषाद गौ सेवा आयोग अध्यक्ष डॉक्टर राजेश्री महंत रामसुंदर दास  नगर पंचायत के समस्त अधिकारी व कर्मचारी जनप्रतिनिधि एवं पार्षद गण साथ ही साथ समस्त केवट समाज के लोग डॉक्टर मनहरण उग्रेश्वर गोपाल केवट अजय केवट बंसीलाल केवट उदयराम केवट श्रीमती चंद्राणी केवट सहित सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा








No comments:

Post a Comment