Thursday, July 20, 2023

सरस्वती साईकिल योजना के तहत् करीब 42 पात्र छात्राओ को किया गया साइकिल वितरण

गौरतलब है कि इस योजना के तहत उन छात्राओ को साईकिल वितरण किया जाता हैं जिसको स्कूल आने जानें में काफी दूर होती है

 साथ ही गरीबी की कारण विद्यालय छोड़ने को मजबूर हो जाती है। इस योजना के तहत् विद्यालय छोड़ने की दर से में कमी करने के लिए राज्य सरकार लड़कियों को साईकिल देने का निर्णय लिया गया है। इसी लिए इस योजना को शुरु किया गया है

इस योजना के तहत् राज्य सरकार ने यहीं सोचा की साईकिल देना ही सही उपाय समझा। जिसके तहत् छात्राओ  को पढ़ाई जारी रखने में सहायता मिलती है साथ ही राज्य सरकार ने यह भी कहा है की अब सभी गांव में स्कूल होगा। ज्ञात हो की हाई स्कूल के प्राचार्या श्याम सुन्दर साहू ने बताया की संसाधन की कमी की वजह से ज्यादर बच्चे स्कूल छोड़ देते है। जिसको राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साईकिल योजना के तहत् आज जन प्रतिनिधियों की उपस्तिथि में निः शुल्क साईकिल प्रदान किया गया। इस बीच प्राचार्या श्याम सुंदर साहू, श्रीमती सरिता साहू जनपद सदस्य,कोमल प्रसाद पटेल सरपंच,गणेश पटेल ताम्रध्वज पटेल,पुनीराम साहू



No comments:

Post a Comment