Monday, July 24, 2023

भाजपा से छत्तीसगढ़ निषाद (केवट) समाज ने की 2023 मे होने वाली विधानसभा चुनाव मे प्रतिनिधित्व की मांग।

माननीय आंनद निषाद जी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष छ. ग. निषाद (केवट) समाज के कुशल नेतृत्व मे प्रतिनिधि मंडल कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा प्रदेश कार्यालय मे माननीय अरुण साव जी प्रदेश अध्यक्ष भाजपा से सौजन्य मुलाक़ात कर मछुवा समाज (निषाद, धीवर, ढीमर, बिन्द, भोई, कहार ) से अधिक से अधिक 2023 मे होने वाली विधानसभा चुनाव मे प्रतिनिधित्व  की मांग किये

 इसके पूर्व ही भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों से सौजन्य मुलाकात किया गया है, माननीय अजय जमवाल जी क्षेत्रीय संगठन महामंत्री भाजपा, माननीय पवन साय जी प्रदेश संगठन महामंत्री भाजपा। निषाद (केवट) समाज का प्रभुत्व जहाँ सामाजिक समीकरण जहाँ प्रतिनधित्व की उम्मीद है जैजैपुर, बेमेतरा, पंडरिया, दुर्ग ग्रामीण, गुंडरदेही, धरसींवा, कसडोल, राजिम, बेलतरा, धमतरी, बिल्हा, अभनपुर, साजा, बालोद, भाटापारा पाटन, तखतपुर, संजारी बालोद,डोंगरगांव ऐसे 25 से अधिक विधानसभा क्षेत्र है जहाँ से प्रतिनिधित्व मिलता है उसकी जीत पक्की जो सरकार बनाने मे अहम रोल होगा । प्रतिनिधि मंडल मे शक्ति जिला से  दुर्गा प्रसाद केवट बरेकेल परिक्षेत्रीय अध्यक्ष जैजैपुर , बोधी राम निषाद बेमेतरा जिला से पूर्व प्रांतीय महासचिव छ. ग. निषाद (केवट) समाज बेमेतरा , कौशल निषाद, रामकिशन आदित्य, हरिचंद्र निषाद, दिलीप निषाद जिलाध्यक्ष बेमेतरा, ज्ञान प्रसाद निषाद, कंसराम निषाद, रेवा राम निषाद, रामग़ुलाल निषाद, बाबूराम निषाद, नरेन्द्र निषाद, शिव निषाद, धनाजी लाल निषाद इत्यादि।



No comments:

Post a Comment