Tuesday, May 2, 2023

NEWS ON किसानों के लिये सलाह इस माह 1 मई 2023 के प्रमुख कृषि कार्य

कृषक जनहित में प्रकाशित एवं प्रसारित करने की कृपा करेंगे.
NEWS ON किसानों के लिये सलाह इस माह 1 मई  2023 के प्रमुख कृषि कार्य.

-::संयुक्त जन जागरूकता अभियान::-

(स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महान समाज सेवक स्व. हिंच्छाराम खरे एवं स्व.गणेशराम खरे तथा महान देहदानी स्व.मनोज कुमार खरे''की स्मृति मे) डा.चंद्रशेखर खरे, वरिष्ट कृषि वैज्ञानिक, प्रक्षेत्र प्रबंधक (सस्यविज्ञान) एवं जितेन्द्र कुमार खरे, प्रक्षेत्र विस्तारअधिकारी  द्वारा कृषक जनहित मे किसानो के लिए सलाह इस 01/05/2023 मई माह के प्रमुख कृषि कार्य...

1 अनाजो को धूप में अच्छी तरह से सुखाकर भण्डारण करें ।

2 खेत की गहरी जुताई करे एवं पालीथीन से ढंक दे जिससे मृदा जनित खरपतवार, बिमारी एवं कीडों के अण्डे सूर्य की रौशनी से नष्ट हो जाए ।

3 खेत की ग्रीष्म कालीन जुताई हेतु मिट्टी पलट हल का प्रयोग गहरी जुताई हेतु अवश्य करे ।

4 गर्मी की फसल एवं साग सब्जी की फसलों की सतत् निगरानी रखें एवं आवश्यकतानुसार उपयुक्त सिंचाई करें ।

5 आम, नींबू वर्गीय एवं अन्य फसलों में सिंचाई प्रबंधन करें।

6 नई फल उद्यान हेतु तैयारी करें, फलदार वृक्षो हेतु निर्धारित दूरी पर गड्ढे खोदकर छोड़ देवें ।

7 किसान भाईयो को सलाह दी जाती है कि खरीफ मे जिन फसलो की बुवाई करनी हो उनकी उन्नतशील जातियो के बीज की व्यवस्था जरूर कर लेवें ।

8 टमाटर, बैंगन, मिर्च, भिन्डी एवं अन्य सब्जी वाली फसल में निंदाई गुड़ाई करें एवं आवश्यकतानुसार सिंचाई कर नत्रजन उर्वरक की मात्रा देवें। वातावरण में तापमान को देखते हुए सिंचाई की दर बढ़ा देवें।

9 खरीफ फसल की बोनी के पूर्व खेतो में लगने वाले कृषियंत्रो एवं उपकरणो की व्यवस्था कर आवश्यक मरम्मत कर लेवें।

10. फलदार वृक्ष लगाने हेतु गड्ढा खोदकर छोड़ देवें एवं बारिश के पश्चात रोपाई करें।

11 ग्रीष्म कालीन मूंग अभी पकने की अवस्था में है जिसे फसल के पकते ही काटने की सलाह दी जाती है जिससे दानो को झडने से बचाया जा सके।

12 गेंदा में शीर्ष पीचिंग, अग्र शीरा कटाई करें।

13 दामिनी एप को गूगल प्ले स्टोर से डॉउनलोड करके बिजली वज्रपात वर्षा की सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते है साथ ही अपने तथा पालतू जानवरों को आकाशीय बिजली गिरने से बचाव कर सकते है. 

14 अत्यधिक गरज चमक बिजली गिरने की संभावना हो और आपको ठहरने का कोई उचित स्थान नही मिल रहा हो,तो अपने घुटनों को जोड़ते हुए तथा कानों मे हाथ रखते हुए खुली जगहों पर ही बैठ जाएँ.  

15 अत्यधिक गरज चमक बिजली गिरने की संभावना हो तब की स्थिति में पेड़ पौधों झाड़ियों में शरण ना लें.

16 क्राप डाक्टर और राइस आई.एफ.सी एप को गूगल प्लेस्टोर से डॉउनलोड करके स्वयं कृषि के डाक्टर बने.

कृषक जनहित मे प्रसारित ...

डा.चंद्रशेखर खरे, वरिष्ट कृषि वैज्ञानिक, 

प्रक्षेत्र प्रबंधक (सस्यविज्ञान), 

8770414150, 7410139918

कृषि विज्ञान केंद्र-जांजगीर चाम्पा 

जितेन्द्र कुमार खरे, प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी

धर्मेन्द्र कुमार खरे-निदेशक,

संयुक्त जन जागरूकता अभियान, पांमगढ

सुमन खरे,वरिष्ट समाज सेविका.

-------------------------------------

अधिक जानकारी के लिए अपने नज़दीकी कृषि विज्ञान केंद्रो से संपर्क करे...



No comments:

Post a Comment