Wednesday, May 3, 2023

इंटक की स्थापना मज़दूर श्रमिक हित में - दीपक दुबे इंटक अध्यक्ष

भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस INTUC की 76 वे स्थापना दिवस पर राज्य भर में इंटक के सभी आनुषंगिक संगठनों यूनियनों द्वारा मनाया गया 

जिला में सक्ती , जांजगीर चांपा इंटक पदाधिकारी बैठक कर इंटक के संस्थापक राष्टपिता महात्मा गांधी जी सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को नमन कर मनाया गया इंटक प्रदेशाध्यक्ष दीपक दुबे ने बताया कि इंटक की इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस,कांग्रेस की श्रमिक शाखा है जिसका लक्ष्य देश की मजदूरों की दशा में सुधार व उनको समानता का अधिकार दिलाना है किंतु पूर्व राष्टीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बिहार विंद्देश्वरी प्रसाद दुबे जी के द्वारा इंटक के राष्टीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी को बनाया गया तब से इंटक मजदूर हित में नही स्वहित काम करने में लग गए उद्योगपतियों के साथ साठगांठ कर श्रमिक मजदूर हित को दरकिनार करते हुवे इंटक के संविधान को ही बदल दिया गया जिसके विरुद्ध इंटक नेता पुर्वमंत्री सांसद ददई दुबे जी के द्वारा विरोध किया गया तब जी संजिवा रेड्डी ने 06 फरवरी 2007 को ट्रस्ट इंटक के नाम पर मिलता जुलता नाम से रजिस्ट्रेशन करवा कर सब के आंखो में धूल झोकते आ रहे है 1947 इंटक के राष्टीय अध्यक्ष ददई दुबे द्वारा इस पर सुप्रीम कोर्ट में केस किया गया जिसमे जवाब नही देने पेशी पर पेशी बड़ाने की आवेदन पर कोर्ट द्वारा 25 हजार की जुर्माना किया गया और लिखित में दिए है इंटक की मिलता जुलता नाम और लोगो को सरेंडर करेंगे पर आज कई कांग्रेस के नेता जो उद्योगोतियो के इसारो पर आज झूठ के साथ मजदूर हित को हनन कर रहे है जिसके उदाहरण पीआईएल चांपा को ही देख ले इसके कथित प्रदेशाध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव नौकरी लगाने के नाम पर 420 के धारा पर फरारी काट रहा है और 1 अन्य इंटक के प्रदेशाध्यक्ष उसके पिए जेल में है इस तरह दर्जनों इंटक के नाम पर दुकान चलाने और चलाने के काम किया जा रहा है जिस पर कांग्रेस के प्रमुख नेताओं को ध्यान देना चाहिए आज लौह पुरुष सरदार वल्भ भाई पटेल पंडित जवाहर लाल नेहरू जी मजदूर श्रमिक के उत्थान उनके आवाज बनने के लिए देश की आजादी से पहले इंटक की नीव रखा था जिसे दलाल प्रवृति के लोग अपना जागीर परिवार वाद बनाकर मजदूर श्रमिक के अहित में कार्य कर रहे है हम सभी आज प्रण ले ऐसे लोगो को बेनकाब कर मजदूर श्रमिक हित में कार्य करते रहेंगे

कार्यक्रम में इंटक जिलाध्यक्ष शैलद्र गोपाल जांजगीर चांपा,जिलाध्यक्ष अशफाक कुरेशी,सुनील बारेठ,जिला महामंत्री ललित चौबे,महिला इंटक अध्यक्ष श्रीमती रोहिणी साहू,सहित असंगठित इंटक,युवा इंटक के पाधिकारी मौजूद रहे 



No comments:

Post a Comment