Wednesday, April 5, 2023

श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में सत्संग भवन शिवरीनारायण में प्रेम उत्सव खाटू श्याम भजन संध्या का धार्मिक आयोजन हुआ संपन्न

धर्म एवं अध्यात्म की नगरी शिवरीनारायण के महानदी की पावन तट पर सत्संग भवन में श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में खाटू श्याम का दरबार लगा 

जहां छप्पन भोग लगाया गया, अलौकिक श्रृंगार, इत्र वर्षा ,विधि विधान से पूजा अर्चना,भजन संकीर्तन का आयोजन हुवा जिसमें नगर सहित आसपास के अनेकों  गणमान्य नागरिक श्रद्धालू शामिल हुए सभी ने खाटू श्याम की भक्ति की खाटू नरेश ,जय श्री श्याम की जयकारे लगाते हुए पूजा अर्चना संकीर्तन कर सुख शांति समृद्धि की कामना की 

ऐसी मान्यता है कि खाटू नरेश भगवान श्री कृष्ण जी के कलयुगी अवतार हैं जो कि कलयुग में भक्तों के लिए आए हुए

बाबा खाटू श्याम का संबंध महाभारत काल से माना जाता है यह पांडु पुत्र भीम के पौत्र थे ऐसी कथा है  कि खाटू श्याम की अपार शक्ति और क्षमता से प्रभावित होकर श्री कृष्ण ने इन्हे कलयुग में अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया जो कि आज जगह-जगह पूजे जा रहे है खाटू श्याम जी के दरबार में जो भी सच्चे मन से भाव भक्ति को लेकर के जाता है उनकी मन्नत पूर्ण होती है ऐसी मान्यता है 

प्रेम उत्सव संगीतमय कार्यक्रम में महिलाएं युवती युवाये पुरुष सभी कीर्तन भजन में झूम उठे कोलकाता के गायक शुभम रूपम ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी

अनेक गीत

श्री बालाजी महाराज तेरा डंका बाजे मेहंदीपूर की गली गली में ..खाटू वाले श्याम तेरी महिमा अपार है ,हारे का है सहारा खाटू श्याम नरेश हमारा,कब आयेगा मेरा सांवरिया,लगे दूल्हा सा दरबार  सांवरे..सहित

अनेक संगीतो से शमा बांधे रखा सबने झूमते नाचते हुए भजन संकीर्तन का आनंद  उठाया  खाटू श्याम दरबार को दुल्हन की तरह सजाया गया था और एक दिन पूर्व निशान यात्रा निकाली गई थी...प्रेम उत्सव भजन संध्या कार्यक्रम में 

बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित थे



No comments:

Post a Comment