गौरतलब है कि भटगांव के गणेश प्रॉपर्टी डीलर के प्रतिष्ठित नागरिक मोहन साहू एंड परिवार के द्वारा
भगवान भोलेनाथ की 9 फीट की आकर्षक शिवलिंग देव सागर में विराजमान की गई है
जिसका आज विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा किया गया और इसी कड़ी में आज भटगांव से राउत नाचा और डीजे के धुन में नाचते गाते सुसज्जित रथ में काली मैया, दुर्गा मैया ,भगवान शिव ,नंदी बैल ,सहित सुसज्जित झांकी निकाली गई जो कि आकर्षण का केंद्र रहा बाजार चौक से मुख्य मार्ग में सभी शिव भक्तों ने भाग लिया बाइक रैली निकाली गई जिसमें भगवान शिव की ध्वज और भगवा ध्वज लगाकर भगवान शिव की जयकारे लगाते हुए बड़े ही भक्ति भाव के साथ श्रद्धालु शामिल हुए
No comments:
Post a Comment