Sunday, April 2, 2023

श्याम मित्र मंडल शिवरीनारायण द्वारा निकाला गया खाटू नरेश जी का भव्य निसान शोभायात्रा

जगह जगह हुई भव्य स्वागत जलपान की व्यवस्था की गई शिवरीनारायण में मारवाड़ी हनुमान मंदिर से निकल कर भब्य निशान यात्रा  हनुमान मंदिर के पास संपन्न  हुआ


धार्मिक नगरी  शिवरीनारायण में श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में कार्यक्रम आठवें वर्ष आयोजित हुवा भव्य  निशान शोभायात्रा तीसरे वर्ष निकाला गया डीजे की धुन में नाचते गाते जय श्री श्याम ,जय श्री खाटू नरेश की जयकार पुष्पवर्षा करते हुए भव्य निसान यात्रा निकाला गया जो कि हनुमान मंदिर से,मध्य नगरी चौक शबरी नारायण मंदिर मार्ग,थाना चौक ,बॉम्बे मार्केट , वीडियो चौक , नटराज चौक होते हुए रथ बग्घी में भगवान श्री खाटू श्याम को विराजमान कर निकाली गई जो की हनुमान मंदिर के पास संपन्न हुवा कार्यक्रम में श्याम मित्र मंडल के सैकड़ों महिलाएं सैकड़ों पुरुष शामिल हुए सभी ने अपने हाथो में बड़े ही भक्ति भाव पूर्वक  खाटू नरेश , श्री श्याम की निशान ध्वज थामे हुए थे  कार्यक्रम साआनंद संपन्न हुवा नगर के मुख्य मार्ग में आतिशबाजी की गई वही सोमवार की संध्या  7:00 बजे सत्संग भवन में भजन संध्या कार्यक्रम के आयोजन किया गया जिसमें कलकत्ता के भजन प्रवाहको के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी और खाटू श्याम बाबा को रिझाया जायेगा उक्त धार्मिक आयोजन में  अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु को  आमंत्रित किया गया है



No comments:

Post a Comment