Saturday, April 8, 2023

खपरीडीह में तुलसी साहित्य महोत्सव 9 अप्रैल को, अमन अक्षर और बंशीधर मिश्रा होंगे सम्मानित

जहाँ न पहुँचे रवि वहाँ पहुँचे कवि" की भावना से पूरे क्षेत्र को आलोकित करने हेतु संकल्पित समीपस्थ ग्राम खपरीडीह में

 तुलसी साहित्य महोत्सव समिति के तत्वावधान में चौथे वर्ष अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 9 अप्रैल की संध्या 7.30 बजे से शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में होगा। जिसमें क्षेत्र के लोकप्रिय एवं युवा हास्य कवि हीरामणी वैष्णव के संयोजन में इंदौर के सुप्रसिद्ध गीतकार अमन अक्षर, प्रतापगढ़ से हास्य कवि पार्थ नवीन, झाबुआ से ओज कवि हिमांशु हिंद, विजयराघवगढ़-कटनी से युवा कवयित्री प्रियंका मिश्रा, कोरबा से हास्य व्यंग्य कवि मुकेश चतुर्वेदी, अकलतरा से हास्य कवि एवं मंच संचालक बंशीधर मिश्रा तथा राजनांदगांव से हास्य कवि मनोज शुक्ला अपनी कविताओं की प्रस्तुति देंगे। "भाव सिर्फ़ राम है" शीर्षक के साथ आयोजित कार्यक्रम में इस वर्ष महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी की स्मृति में दिए जाने वाले प्रतिष्ठित सम्मान "तुलसी काव्यश्री सम्मान- 2023" इस वर्ष अमन अक्षर को और "तुलसी साहित्य सेवा सम्मान-2023" बंशीधर मिश्रा को दिया जाएगा। साथ ही इस अवसर पर श्री साईनाथ फाउंडेशन की संकल्पना "कवितावली-36" का भव्य शुभारंभ भी होगा।


विगत 6 वर्षों से चली आ रही इस पारंपरिक कवि सम्मेलन के आयोजक एवं संयोजक हीरामणी वैष्णव एवं हरि यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि "बैरिकेड" और "चोला माटी के राम" नामक लोकप्रिय किताबें लिखने वाले प्रसिद्ध उपन्यासकार एवं बलौदाबाजार ज़िले के उप पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत शिवरीनारायण के अध्यक्ष श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी करेंगे। जबकि कार्यक्रम के संरक्षक ग्राम पंचायत खपरीडीह के सरपंच श्रीमती बिंदु दूधनाथ चौहान, उपसरपंच करुणाशंकर कैवर्त्य एवं पूर्व सरपंच खगेश वैष्णव होंगे।



No comments:

Post a Comment