Friday, April 28, 2023

संभाग अध्यक्ष हरिश साहू शामिल होंगे ओबीसी महासभा के कैडर कैंप में।30 अप्रैल को रायपुर में होगा संपन्न

30 अप्रैल 2023 को राजधानी रायपुर में ओबीसी महासभा कैडर कैंप का शुरुआत होने वाला है। इस कैंप में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के ब्लॉक जिला एवं संभाग तथा प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे । जिसमे लंबित 27% आरक्षण विधेयक में देरी सहित जातिगत जनगणना और ओबीसी समाज के साथ हो रहे वर्षों से भेदभाव के खिलाफ कैसे लड़ा जाए। इसके लिए राजधानी रायपुर में ओबीसी का कैडर कैंप रखा गया है ।

जिसमें ग्राम तुश्मा निवासी ओबीसी हरीश साहू संभाग अध्यक्ष बिलासपुर संभाग शामिल होंगे। संभाग अध्यक्ष हरीश साहू ने बताया कि बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ओबीसी वर्ग को अपने संवैधानिक अधिकार को जानने एक मंच साझा करेंगे।  यह एक प्रशिक्षण कार्यक्रम है जिसमें संभाग के अधिक से अधिक ओबीसी भाई बहन शामिल हो अपील किया गया।



No comments:

Post a Comment