Monday, March 27, 2023

श्रृंगवेरपुर के महराजा गुहा निषाद महोत्सव ग्राम अर्जुनी जिला बेमेतरा में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

 प्रत्येक वर्ष चैत्र शुक्ल पंचमी को ग्राम अर्जुनी मे समस्त निषाद (केवट) समाज की आराध्य महराज गुह निषाद राज की पूजा अर्चना कर ग्राम मे भव्य झांकी निकाली 


जिसमे प्रभू श्री राम चंद्र जी, माता जानकी, भगवान लक्ष्मण एवं महराज गुह निषाद राज विराजमान कराकर ग्राम मे भ्रमण कराया गायब साथ ही मातृ शक्ति द्वारा कलश यात्रा  निकाला गया ग्राम अर्जुनी निषाद (केवट) समाज द्वारा सामाजिक समरसता का बड़ी मिशाल देखने को मिलता है कार्यक्रम मे समाज के सभी वर्ग के समाजसेवी  का श्रीफल भेट कर ग़ुलाल लगाकर  स्वागत अभिनंदन किया गया है समाज के पदाधिकारीयों द्वारा। अतिथि डॉ. सुशील पाल द्वारा समाज को सम्बोधित करते हुए कहा की समाज के लोग एक संगठित भाव से रहते है और एक दूसरे के कार्यक्रम मे निमंत्रण स्वीकार बड़ी संख्या मे शामिल होते है जिससे ऐसा नहीं लगता की यह निषाद (केवट) समाज का ही जयंती है यह सर्वें समाज के लिए पूज्यनीय है महराज गुह निषाद राज इस तरह ग्रामीण अंचल मे हम एक दूसरे को सहयोग की भावना से कार्यक्रम को सफल बनाते है। पूर्व प्रांतीय महासचिव छ. ग. निषाद (केवट) समाज बोधी राम निषाद द्वारा महराज गुह निषाद राज जी श्रृंगेरपुर के महाराजा रहे और प्रभू श्री राम चंद्र जी के बाल सखा एवं मित्र रहे जिन्होंने प्रभू श्री राम चंद्र जी को वनवास के समय महराजा गुह निषाद राज के कहने पर नत्था केवट द्वारा गंगा पार कराया गया जो हमारे समाज के पूज्यनीय है वंदनीय है,छतीसगढ़ मे समाज को संगठित करने की दृष्टि से यह पूर्व से ही समाज द्वारा अनवरत 41 वर्षो से अधिक समय हो गया  16 जनवरी से जयंती महोत्सव का कार्यक्रम मनाते आ रहे है जो की मार्च माह तक अनवरत जारी है  लेकिन कुछ वर्षा से छतीसगढ़ निषाद (केवट) समाज द्वारा महराज गुह निषाद राज जयंती मकर सक्रांति से लेकर चैत्र शुक्ल पंचमी नवरात्र समय समाज के लोग अपनी सुविधा नुसार अलग अलग दिन सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ मे मनाया जाता है मनमोहक दृश्य देखने को मिलता है। महराज गुह निषाद राज का जन्म चैत्र शुक्ल पंचमी को हुवा है इसलिए अब समाज अपने आराध्य का जयंती महोत्सव धीरे धीरे चैत्र शुक्ल पंचमी को ही अब मनाने लगे है जो गौरव की बात है, साथ ही समाज को शिक्षा,स्वालम्बन, पर्यावरण, आर्थिक,राजनितिक सभी दृष्टि से आज हमारा समाज निरंतर आगे बड़ रहा है जो समाज के लिए बहुत ही अच्छा है,सारगर्भित जानकारिया समाज के मध्य रखा।  कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से बलराम निषाद, अमोली निषाद, धनाजी लाल निषाद, धनराज निषाद, बोधन निषाद, सीताराम निषाद, मंगल दास निषाद, राजू निषाद, रमेश कुमार निषाद, अमोली राम, निषाद, परमानंद निषाद, मिथलेश निषाद, आंनद राम निषाद, पंडित मोहित शर्मा, डॉ सुशील पाल, धनसिंह वर्मा, दुबेंद्र वर्मा, किशोर ध्रुव, आत्मा राम साहू, राधेश्याम साहू, रामवतार साहू, छोटू विश्वकर्मा,कान्हा राम साहू, सत्यनारायण साहू, अमरचंद चौहान, सीता राम साहू, शत्रुहन साहू, बिसाली निषाद, रामेश्वर निषाद,सेवक निषाद, परदेशी निषाद, गणेश निषाद, बोध राम निषाद, रामभूषण निषाद, ननुहा निषाद, संतु निषाद बड़ी संख्या मे समाज के वरिष्ठ जन , युवा साथी एवं मातृ शक्ति उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment